2016-04-16 16:15:00

संत पापा 12 सीरियाई शरणार्थियों को रोम लाये


लेसवोस, शनिवार, 16 अप्रैल 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने ग्रीक के लेसवोस द्वीप में छः घंटे का दौरा समाप्त कर लौटते समय, तीन सीरियाई परिवारों को उनके छः बच्चों के साथ विमान द्वारा इटली लाया।

इन बारह सीरियाई शरणार्थियों को उन शरणार्थियों के बीच में से चुना गया है जो यूरोपीय संघ तथा तुर्की के बीच समझौते पर हस्ताक्षर करने के पहले से लेसवोस में मौजूद थे।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस शरणार्थियों के प्रति स्वागत एवं एकात्मता का भाव प्रकट करना चाहते थे अतः इस पहल का आयोजन किया गया जिसे वाटिकन राज्य सचिव, ग्रीक तथा इताली अधिकारियों के साथ विचार-विमार्श द्वारा ठोस रूप दिया गया।

इन तीनों सीरियाई शरणार्थी परिवारों के सदस्य मुसलमान हैं। दो परिवार दमिश्क तथा तीसरा परिवार डेर अज्ज़ोर के हैं जो इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के कब्जे वाले क्षेत्र हैं। तीनों परिवारों के घर ध्वस्त कर दिये गये थे।

फादर लोम्बारदी ने कहा कि इन शरणार्थियों के रहने का पूरा खर्च वाटिकन वाहन करेगी। आरम्भ में संत इजिदो समुदाय उन्हें शरण प्रदान करेगा।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.