2016-04-15 15:55:00

मस्जिद उद्घाटन के अवसर पर थाई धर्माध्यक्ष की सहभागिता


बैंकॉक, शुक्रवार 15 अप्रैल 2016(एशिया समाचार ): थाईलैंड के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के उप महासचिव, धर्माध्यक्ष एंड्रयू थान्या विस्सानु अनान ने  बैंकॉक स्थित इस्लामिक सेंटर के एक नई मस्जिद के उद्घाटन में भाग लिया।

उद्घाटन समारोह के बाद आयोजित एक संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि हमें ठोस सेतु के निर्माण करने की जरूरत है। घृणा और पक्षपात की दीवारों को नष्ट करना चाहिए जो हमें विभाजित करती है। हमारे देश में 93 प्रतिशत बौद्ध धर्मानुयायी हैं हमें अंतरधार्मिक वार्ता, ईसाई और इस्लाम धर्म की भूमिका पर अपना ध्यान केंद्रित करना है।  

अपने संबोधन में धर्माध्यक्ष एंड्रयू थान्या ने प्रतिभागियों से विभिन्न धर्मावलम्बियों के बीच शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त प्रयासों को शुरू करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा," हमें बहुसांस्कृतिक और बहुलवादी समाज के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास करना है। धर्म और परंपराओं में विभिन्नता को टकराव का कारण नहीं बनाना चाहिए परंतु शांति के लिए प्रयास करना सभी विश्वासियों की जिम्मेदारी है।"

उन्होंने कहा कि कई मुस्लिम नेताओं ने "संत पापा फ्रांसिस के प्रयासों और स्थानीय कलीसिया द्वारा मुसलमानों के साथ वार्तालाप और सहयोग के प्रयासों की सराहना की।

अंतरधार्मिक वार्ता सिर्फ एक घटना या दिखावा मात्र नहीं होना चाहिए अपितु हमें विनम्रता पूर्वक कंधे से कंधा मिलाते हुए धार्मिक मूल्यों को साझा करने की जरूरत है।

इस्लामिक सेंटर के समारोह के दौरान एक अंतरधार्मिक शांति जुलूस निकाला गया, इसमें अनेक ईसाइयों ने भाग लिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.