2016-04-14 16:18:00

लेसवोस में प्रेरितिक यात्रा हेतु संत पापा ने की प्रार्थना की अपील


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 14 अप्रैल 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने ग्रीक के लेसवोस द्वीप में अपनी आगामी प्रेरितिक यात्रा हेतु प्रार्थना की अपील की जहाँ वे हज़ारों शरणार्थियों से मुलाकात करेंगे।

वाटिकन में 13 अप्रैल को आमदर्शन समारोह के दौरान अपनी धर्मशिक्षा समाप्त करने के बाद उपस्थित विश्वासियों को सम्बोधित कर संत पापा ने कहा, ″अगले शनिवार को मैं लेसवोस द्वीप जा रहा हूँ जहाँ विगत महीनों में कई शरणार्थी पहुँचे हैं। मैं अपने भाइयों कुस्तुनतुनिया के ग्रीक ऑर्थोडोक्स कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष बरथोलोमियो, एथेंस के महाधर्माध्यक्ष एरोनेमोस तथा ग्रीक के सभी लोगों के साथ शरणार्थियों और लेसवोस के नागरिकों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य एवं एकात्मता प्रकट करने जाऊँगा।″ संत पापा ने शरणार्थियों का स्वागत करने हेतु ग्रीक के लोगों की उदारता की सराहना की।

उन्होंने प्रार्थना का आग्रह करते हुए कहा, ″मैं आप से अपील करता हूँ कि प्रार्थना द्वारा मेरा साथ दें पवित्र आत्मा से ज्योति तथा शक्ति की याचना करें तथा माता मरियम की मध्यस्थता की कामना करें।″

विदित हो कि कुस्तुनतुनिया के ग्रीक ऑर्थोडोक्स कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष बरथोलोमियो प्रथम एवं ग्रीक के राष्ट्रपति प्रोकोपीस पौलोपौलोस के निमंत्रण पर संत पापा शनिवार 16 अप्रैल को, लेसवोस की यात्रा करेंगे।

विगत सालों में करीब एक मिलीयन शरणार्थी ग्रीक की ओर अपनी रास्ता तय की है तथा सीरिया में युद्ध के कारण भागने वाले हजारों शरणार्थियों ने लेसवोस में शरण ले रखी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.