2016-04-13 15:15:00

लुजोन में कोयला विरोधी अभियान की काथलिक नेताओं ने की मदद


मनिला, बुधवार 13 अप्रैल 2016: (  उकान) फिलीपीन्स के कलीसियाई नेताओं ने 12 अप्रैल को लुजोन द्वीप में कोयला विरोधी विश्वव्यापी माँग के अभियान का नेतृत्व किया।  क्वेजोन प्रांत स्थित यह द्वीप "कोयला राजधानी' के नाम से जाना जाता है।

लीपा के महाधर्माध्यक्ष रेमन आरगुलेस ने कहा, "भावी पीढ़ी पर इस प्रदूषण का बोझ डालना अनैतिक है और आज ऊर्जा लागत के गलत विकल्पों का चुनाव किया गया है।"

क्वेजोन प्रांत में कोयला द्वारा चलाए जाने वाले कई बिजली के कारखाने हैं: पागबिलाव शहर में 735 मेगावाट संयंत्र;  माऊबान शहर में 420 मेगावाट संयंत्र, अतिमोनान शहर में 1200 मेगावाट बिजली स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है।

महाधर्माध्यक्ष रेमन आरगुलेस ने कहा, फिलीपींस में इस साल के राष्ट्रीय चुनावों की तैयारी हो रही है। फिलीपींस के लोगों को उन नेताओं का चुनाव करना चाहिए जो गंदी ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के प्रकोपों से फिलिपिनी परिवारों की रक्षा कर सकें।

पागबिलाव के फादर राउल एनरिक्वेज ने कहा कि अक्षय ऊर्जा के लिए वकालत और पुरोहितों के कोयला विरोधी आंदोलन द्वारा लोगों के जीवन में नवीनीकरण और समुदायों में परिवर्तन लाया जा सकता है।

पार्यावरण कार्यकर्त्तार्ओं का कहना है कि जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय वार्ता में फिलीपींस 70 प्रतिशत उत्सर्जन में कमी के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन कोयला संयंत्रों का निर्माण आज भी जारी है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.