2016-04-13 12:06:00

रूसी ऑरथोडॉक्स एवं काथलिक कलीसिया सिरिया की मदद के लिये साथ-साथ


मॉस्को, बुधवार, 13 अप्रैल 2016 (एशियान्यूज़): रूसी ऑरथोडॉक्स कलीसिया के विदेशी विभाग ने मंगलवार को घोषणा की कि मॉस्को की प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ एवं वाटिकन सिरियाई युद्ध में ध्वस्त हुए गिरजाघरों के पुनर्निर्माण कार्य हेतु एकजुट प्रयास करेंगे।

सिरिया एवं मध्यपूर्व के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के उत्पीड़न के मद्देनज़र सन्त पापा फ्राँसिस एवं मॉस्को के प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के बीच क्यूबा के हवाना में हुई मुलाकात के बाद दोनों कलीसियाओं के बीच सहयोग का यह पहला ठोस कदम है।

रूसी ऑरथोडॉक्स कलीसिया के वकतव्य में कहा गया, "सिरियाई युद्ध के दौरान ध्वस्त अथवा क्षतिग्रस्त हुए गिरजाघरों की विस्तृत सूची तैयार करने तथा एक साथ मिलकर सिरियाई त्रासदी के प्रति ख्रीस्तीय साक्ष्य को सुदृढ़ करने को अल्पकालिक प्राथमिकता के रूप में मान्यता दी गई है।"   

इसी बीच, 06 एवं 07 अप्रैल को वाटिकन तथा मॉस्को की प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ के एक संयुक्त प्रतिनिधिमण्डल ने सिरिया तथा लेबनान की यात्रा कर स्थिति का जायज़ा लिया था। प्रतिनिधिमण्डल ने शरण शिविरों, ध्वस्त एवं क्षतिग्रस्त गिरजाघऱों एवं प्रार्थनालयों का दौरा किया तथा जिन आराधना स्थलों को मरम्मत की तुरन्त आवश्यकता है उनकी सूची तैयार की थी। इसके अलावा, सिरियाई शरणार्थियों एवं विस्थापितों के लिये खाद्य आदि प्राथमिक आवश्यकताएँ उपलब्ध कराने पर विचार किया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.