2016-04-13 11:56:00

केरल मन्दिर अग्निकाण्ड में पाँच गिरफ्तार


तिरुवनन्थपुरम, बुधवार, 13 अप्रैल 2016 (एशियान्यूज़): केरल के कोल्लाम ज़िले स्थित पारावुर के पुत्तिंगल देवी मन्दिर में लगी आग के सिलसिले में पुलिस ने मन्दिर के दस अधिकारियों के नाम गिरफ्तारी का वॉरन्ट जारी किया था जिनमें से पाँच ने स्वतः को पुलिस के हवाले कर दिया है जबकि अन्य पाँच आरोपी फरार हैं।

मन्दिर परिसर में आतिशबाज़ी के दौरान लगी आग में 108 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 1000 घायल हुए हैं। 350 अभी अस्पताल में हैं जिनमें 20 की हालत गम्भीर बताई जा रही है। यह भी बताया गया कि आतिशबाज़ी के दौरान कम से कम आठ से दस हज़ार तक श्रद्धालु वहाँ मौजूद थे। सभी पटाखे स्थानीय स्तर पर तैयार किये गये थे।

मन्दिर से गिरफ्तार उक्त पाँच अधिकारियों के अतिरिक्त पुलिस पाँच अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने मन्दिर के अधिकारियों पर हादसे का आरोप इसलिये लगाया कि कई बार ज़िला अधिकारी इस प्रकार की आतिशबाज़ी के ख़तरनाक होने की चेतावनी दे चुके थे। इसके अलावा अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं किया जिसके तहत रात दस बजे से पहले ही आतिशबाज़ियाँ की जा सकती हैं बाद में नहीं। मन्दिर में लगभग प्रातः 3:00 बजे आग लगी थी।

इस बीच, बताया जा रहा है कि पारावुर के पुत्तिंगल देवी मन्दिर में तयशुदा मात्रा से 10 गुना अधिक पटाख़े मौजूद थे।

भारत सरकार के पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन के आर वेणुगोपाल ने पत्रकारों को बताया कि क़ानून के अनुसार किसी भी स्थल पर एक समय में 15 किलो से अधिक पटाख़े  नहीं रखे जा सकते हैं लेकिन पारावुर के पुतिंग्गल मंदिर में दुर्घटना के समय कम से कम डेढ सौ किलो से ज़्यादा पटाख़े मौजूद थे और इनकी सुरक्षा का कोई इंतज़ाम नहीं किया गया था। 








All the contents on this site are copyrighted ©.