2016-04-11 15:11:00

केरल की कलीसिया के नेताओं ने शराब पर पूर्ण प्रतिबंध को दिया समर्थन


तिरुवनंतपुरम, सोमवार 11 अप्रैल 2016 (ऊकान): केरल में 16 मई  विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस यूडीएफ और विपक्षी दल एलडीएफ के बीच शराब नीति पर चल रहे बहस पर, सीरो मलाबार काथलिक कलीसिया के प्रवक्ता ने कहा कि केरल की कलीसिया शराब पर पूर्ण प्रतिबंध के पक्ष में है।  

मुख्यमंत्री ओमन चांडी की यूडीएफ सरकार शराब प्रतिबंध के पक्ष में है जबकि एलडीएफ ने कहा अगर वह सत्ता पर आएगी तो संयम के माध्यम से शराब की खपत को कम करने की कोशिश करेगी।

चांडी सरकार ने शराब नीति के तहत सन् 2014 में 700 शराब की दुकानों  को बंद कराया था और अगले 10 वर्षों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध का प्रावधान है। वर्तमान में शराब केवल पांच सितारा होटल में ही परोसा जा सकता है।

सीरो मालाबार काथलिक कलीसिया के आधिकारिक प्रवक्ता फादर जिमी पूचाक्काट ने कहा, "वे हमेशा से शराब के पूर्ण प्रतिबंध के पक्ष में हैं और ऐसा ही होना चाहिए। यूडीएफ सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का वे स्वागत करते हैं।"

उन्होंने कहा, हम राजनीति के लिए नहीं हैं। हम यूडीएफ या एलडीएफ के लिए नहीं हैं लेकिन शराब पर दो मोर्चों की नीतियों पर विचार करते हुए,  हमने यूडीएफ की नीति को अधिक अनुकूल पाया है और इसलिए हम इसका समर्थन करते हैं।"

एलडीएफ के संयम सिद्धांत पर उन्होंने कहा कि कलीसया के लिए यह व्यवहारिक  नहीं हो सकती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.