2016-04-09 14:41:00

ख्रीस्त के नाम पर अपमान में आनन्द, ख्रीस्तीय साक्ष्य का हिस्सा


वाटिकन सिटी, शनिवार, 9 अप्रैल 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि ख्रीस्तीयों का मार्ग आरोहियों को सहन नहीं करता जो दिखावा करते तथा येसु का अनुसरण करने को लेकर  इठलाते हैं।

वाटिकन में अध्ययन और अनुसंधान हेतु जेस्विट सोसाईटी से संलग्न परमधर्मपीठीय ओरियेटल संस्था चेनत्रो अलेत्ती के 25 वर्ष पूरा होने पर वहाँ के सदस्यों के लिए 8 अप्रैल को संत पापा ने ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

अपने प्रवचन में संत पापा ने अपमानित किये जाने पर प्रेरितों के आनन्द पर प्रकाश डालते हुए कहा कि येसु के नाम के कारण अपमानित किये जाने, अत्याचार तथा दुःख झेलने के योग्य समझे जाने का आनन्द भी ख्रीस्तीय साक्ष्य का हिस्सा है। उन्होंने कहा की सेवा का रास्ता अर्थात् येसु का अनुसरण ही शांति एवं आनन्द का स्रोत है।

ख्रीस्तयाग वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास के रेडेमटोरिस मातेर प्रार्थनालय में सम्पन्न हुआ जिसमें चेनत्रो अलेत्ती के 80 सदस्यों ने भाग लिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.