2016-04-07 16:42:00

संत पापा ने क्रोएशिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 7 अप्रैल 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 7 अप्रैल को वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में क्रोएशिया के राष्ट्रपति तिहोमीर ओरेस्कोविक से मुलाकात की जिन्होंने बाद में क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन तथा वाटिकन के उप-विदेश सचिव मोन्सिन्योर अंतोईने कमिल्लेरी से भी मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य अनुसार मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही जिसमें उन्होंने वाटिकन तथा क्रोएशिया के बीच अच्छे संबंधों पर गौर किया।

वक्तव्य में यह भी कहा गया कि यह मुलाकात इस बात के कारण अधिक महत्वपूर्ण रही क्योंकि दोनों पक्षों ने निर्माणात्मक वार्ताओं तथा द्विपक्षीय संबंधों, विशेषकर, कलीसिया तथा क्रोएशियाई समाज के बीच अच्छे संबंध को जारी रखने पर सहमति जतायी।

मुलाकात में क्रोएशिया के विश्वासियों द्वारा बोस्निया एवं हेरजेगोविना में उनके महत्वपूर्ण योगदान की याद की गयी।

अंततः संत पापा एवं क्रोएशिया के राष्ट्रपति ने कुछ अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार किया, विशेषकर, मध्यपूर्व के शरणार्थियों के मानवीय संकट तथा विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे संघर्षों के प्रति चिंता जतायी, जो सामाजिक सहअस्तित्व के मूल को कमजोर कर रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.