2016-04-06 13:36:00

वाटिकन संग्रहालय द्वारा रक्तदान को बढ़ावा


वाटिकन सिटी, बुधवार 6 अप्रैल 2016 (वी.आर सेदोक): वाटिकन संग्रहालय ने अस्पताल में रक्त आपूर्ति को बनाए रखने की जागरूकता बढ़ाने के लिए और पश्चिमी सभ्यता की महान सांस्कृतिक विरासत के प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु एक सहकारी प्रयास में हिस्सा लिया है।

वाटिकन संग्रहालय, रोम तोर वेरगाता पोलिक्लिनिक (जनरल अस्पताल), वहाँ सेवारत पुरोहित और स्वयंसेवी संगठन “पुन्ता इन पीयेदी” के संयुक्त प्रयास से "रोस्सोआरटे" की पहल की गई है।

अब से साल के अंत तक,  तोर वेरगाता के रक्तदान केंद्र से सभी रक्तदान करने वालों को बहुत ही खास टिकट एक व्यक्तिगत वाउचर "स्किप द लाइन" का विशेषाधिकार प्राप्त होगा अर्थात वाटिकन संग्रहालय में प्रवेश करने के लिए क़तार में लगने की जरुरत नहीं होगी।  

संग्रहालय की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि जो नागरिक अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए एकजुटता के लिए महत्वपूर्ण कार्य करते और समय - समय पर रक्त दान की जिम्मेदारी लेते हैं, "रोस्सोआरटे" पहल उनके प्रति कृतज्ञता का एक ठोस संकेत, संत पापा के संग्रहालय में रखी श्रेष्ठ कृतियों को देखने की रोमांचक खुशी देना चाहती है।

इस पहल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने  के लिए 7 अप्रैल को वाटिकन संग्रहालय के सम्मेलन भवन में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.