2016-04-04 11:54:00

यूक्रेन के लिये "कोर ओनुम" की पहल


वाटिकन सिटी, सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा रविवार को यूक्रेन की मदद की अपील के बाद, वाटिकन के कल्याणकारी कार्यों का समन्वयन करनेवाली परमधर्मपीठीय समिति "कोर ओनुम" ने सोमवार को प्रकाशित किया कि यूरोप के गिरजाघरों में एकत्र किया गया चन्दा विभिन्न काथलिक एवं ख्रीस्तीय लोकोपकारी संस्थाओं के माध्यम से ज़रूरतमन्दों में वितरित किया जायेगा।

बताया जाता है कि यूक्रेन की सरकार के अधीन आनेवाले क्षेत्रों में आठ लाख लोग तथा सरकार के कब्ज़े से बाहर यूक्रेनी क्षेत्रों में कम से कम 27 लाख लोग जीवन की प्राथमिक आवश्यकताओं से वंचित हैं। इनमें 13 लाख लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं है तथा पाँच लाख लोगों को खाद्य पदार्थों की नितान्त आवश्यकता है। लगभग दो लाख बच्चे विस्थापित हो गये हैं। प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार चार में से एक बच्चा शरणार्थी जीवन यापन कर रहा है। 

इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य सेवाओं एवं चिकित्सा का अभाव बना हुआ है जिसके परिणामस्वरूप लगभग 23 लाख लोगों को दवाएं उपलब्ध नहीं हैं, गर्भवती महिलाओं की हालत गम्भीर है तथा एड्स महामारी एवं तपेदिक बीमारी के प्रकोप का भय गहरा रहा है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.