2016-04-02 14:59:00

कार्डिनल कोतियर के निधन पर संत पापा का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, शनिवार, 2 अप्रैल 2016 (वीआर सेदोक): ईशशास्त्री कार्डिनल जोर्जेस मरिये मार्टिन कोतियर ओ. पी. के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने एक तार संदेश प्रेषित किया।

कार्डिनल कोतियर की मृत्यु बृहस्पतिवार को रोम स्थित अगोस्तिनो जेमेल्ली अस्पताल में हुई। उनकी उम्र 93 वर्ष थी। 

कार्डिनल कोतियर की बहन मरिये इमानवेले पास्तोरे कोतियर के नाम प्रेषित तार संदेश में संत पापा ने कहा, ″आपके भाई कार्डिनल जोर्ज मरिये मार्डिन कोतियर ओ. पी. की मृत्यु की खबर सुन मैं अत्यन्त दुःखी हूँ। मैं उन सभी के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करता हूँ जो सुसमाचार के प्रति उनके उत्साह से प्रभावित थे।″

संत पापा ने कहा कि उनके दृढ़ विश्वास, पिता तुल्य स्नेह तथा प्रबल सांस्कृतिक एवं कलीसियाई कार्यों के लिए उनके प्रति अपनी बड़ी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ, विशेषकर, परमधर्मपीठ में ईश शास्त्री के रूप में संत पापा जोन पौल द्वितीय तथा सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें को अर्पित सेवाओं के लिए अपना आभार व्यक्त करता हूँ।

संत पापा ने धन्य कुँवारी मरियम तथा संत दोमनिक की मध्यस्थता द्वारा कार्डिनल के सभी प्रियजनों के लिए प्रार्थना का आश्वासन देते हुए उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

कार्डिनल जोरजेस मरिये मार्टिन कोतियर ओ पी. का अंतिम संस्कार संत पेत्रुस महागिरजाघर में 2 अप्रैल को प्रातः 8.30 बजे सम्पन्न हुआ।

कार्डिनल कोतियर का जन्म 25 अप्रैल 1922 ई. में स्वीटजरलैंड में हुआ था। उन्होंने 1990 से लेकर 2005 तक वाटिकन में परमधर्मपीठ के घरेलू ईशशास्त्री के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.