2016-04-01 16:03:00

पोप के नाम पर ट्वीट के कारण विवाद में ऋतिक


मुम्बई, शुक्रवार, 1 अप्रैल 2016 (ऊकान): ट्वीट पर संत पापा का नाम लेकर काथलिक समुदाय की  भावनाओं को ठेस पहुँचाने पर, भारत के फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन से कलीसियाई नेताओं ने माफी मांगने की अपील की है।

ऋतिक ने ट्वीट जनवरी माह में पोस्ट की थी जिसपर मुम्बई महाधर्मप्रांत चाहती है कि वह उस पर पुनःविचार करे। मुम्बई महाधर्मप्रांत के फा. निगेल बार्रेट ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ″हम ट्वीट के प्रति सचेत है हम ईमानदारी से सोचते हैं कि ऋतिक को इस तरह के ट्वीट पर पुनर्विचार करना चाहिए।″ 

ज्ञात हो कि 28 जनवरी को ऋतिक रोशन ने अपने ट्वीट पर लिखा था, ″मुझे किसी महिला से प्रेम संबंध की अपेक्षा पोप से अधिक संभावना है तथा मीडिया नाम प्रस्तावित कर रही है धन्यवाद, लेकिन इसकी कोई ज़रूरत नहीं।″ 

ट्वीट के कारण ऋतिक पर कलीसिया द्वारा कानूनी कार्रवाई के विकल्प पूछे जाने पर फा. निगेल ने उसे इन्कार करते हुए इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ″मैं सोचता हूँ कि जब उनके साथ सम्पर्क करने की सम्भावना है हम आश्वस्त हैं कि वे अपने विवेक का परिचय देते हुए मुद्दे को सुलझा देंगे। हम उनके साथ सम्पर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं तथा हमें विश्वास है कि यदि हम एक बार उनसे सम्पर्क कर पायेंगे तो वे इस मसले का समाधान कर देंगे। वे प्रौढ़ व्यक्ति हैं और यह समझ सकते हैं अतः मानसिक आघात पहुँचाने की उनकी मनसा न भी रही हो किन्तु उन्होंने एक बड़े समुदाय को ठेस पहुँचाया है।″

इंडियन क्रिश्चयन वॉईस के अध्यक्ष अब्राहम मथाई ने यह मांग करते हुए ऋतिक को ट्वीट पर कानूनी नोटिस भेज दिया है कि वह ट्वीट को हटा दे तथा विश्व के काथलिकों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए माफी मांग ले। उन्होंने कहा कि तुलना करने के लिए इस दुनिया में 6 अरब लोगों में से उन्होंने संत पापा का नाम ही क्यों लिया।

उन्होंने कहा कि इस ट्वीट के द्वारा ऋतिक ने संत पापा को एक समलैंगिक करार दिया है जबकि वे काथलिक धर्म के शीर्ष अधिकारी हैं एवं ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं। हम चाहते हैं कि वह ट्वीट को हटा दे तथा माफी मांगे। कांगना राउत और उनके साथ उनकी समस्या से हमें कोई लेना-देना नहीं है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.