2016-03-28 14:23:00

मानव गरिमा तथा भ्रातृ सुलभ समाज को प्रोत्साहन, महाधर्माध्यक्ष फिलिप नेरी


पानाजी, सोमवार, 28 मार्च 2016 (ऊकान) गोवा और दामन के महाधर्माध्यक्ष फिलिप नेरी फेर्राओ ने पास्का रविवार की शाम को एक संदेश प्रेषित कर कहा कि गोवा की कलीसिया ने विवेकहीन रक्तपात और आतंकी गतिविधियों की बर्बरता को खत्म करने हेतु काम करने वालों के प्रति अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया है।

उन्होंने कहा, “ हम उन भले लोगों का साथ देते हैं जो विवेकहीन रक्तपात और आतंकवादी बर्बरता के खिलाफ हैं और हर व्यक्ति के आत्म सम्मान और एक भ्रातृ-सुलभ समाज के निर्माण के लिए कार्य कर रहे हैं।”

पास्का पर्व के अवसर पर महाधर्माध्यक्ष फिलिप नेरी और धर्मप्रांत के सभी विश्वासयों ने पूरे विश्व के साथ मिलकर “अल्लेलूया, प्रभु सचमुच जी उठे हैं,” का विजय गीत खुशी से गाया।

उन्होंने कहा, हम जानते है कि दुनियाँ में अराजकता का राज्य है। लोग हजारों की संख्या में सुरक्षा और विकास की खोज में अपना देश छोड़ कर अन्य देशों में विस्थापित हो रहे हैं। अपनी स्वतंत्रता   और गरिमा के बुनियादी मूल्यों को नज़रअंदाज करते हुए अन्य राष्ट्रों की पनाह लेने का जोखिम उठा रहे हैं ऐसी अशांत दुनियाँ में “अल्लेलूया भरोसा और विश्वास का गीत है।”

आगे उन्होंने कहा, हमारे इलाके, देश और विश्व में बड़े पैमाने में विभिन्न रुपों में मानव तस्करी, सदियों पुरानी कुप्रथाएँ, घरों में कमजोर लोगों पर अत्याचार और हिंसा है इसके बावजूद “अल्लेलूया भरोसा और विश्वास का गीत है।”

अल्लेलूया वह प्रार्थना है जो हमें हिंसा तथा युद्ध को बढ़ावा देने वाले घमंड और अहंकार के चंगुल में पड़ने नहीं देती, बल्कि दयालु, क्षमाशील और शांति के लिए काम करने का साहस देती है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.