2016-03-27 11:36:00

इस्कान्देरिया बम विस्फोट में मारे गये लोगों के प्रति सन्त पापा की संवेदना


वाटिकन सिटी, रविवार, 27 मार्च 2016 (सेदोक): ईराक के इस्कान्देरिया में आत्मघाती बम विस्फोट में मारे गये लोगों के प्रति सन्त पापा ने गहन संवेदना व्यक्त करते हुए एक तार सन्देश प्रेषित किया है।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने ईराक में परमधर्मपीठ के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष आलबेर्ट ओरतेगा मार्टिन को सन्त पापा की ओर से एक तार सन्देश प्रेषित कर उनसे आग्रह किया है कि वे उपयुक्त राष्ट्रीय अधिकारियों तक सन्त पापा का सन्देश पहुँचा दें।

सन्त पापा की ओर से प्रेषित सन्देश में कार्डिनल पारोलीन ने लिखाः "इस्कानदेरिया में आतंकवादी आक्रमण के कारण हुई जीवन की क्षति का समाचार सुनकर सन्त पापा फ्राँसिस, मारे गये लोगों एवं उनके परिजनों के लिये, आर्त याचना करते तथा मृतकों के प्रति ईश्वरीय दया एवं शोकाकुल लोगों के लिये सान्तवना का आह्वान करते हैं। वे प्रार्थना करते हैं कि इस निरर्थक हिंसा के प्रत्युत्तर में ईराकी लोग घृणा एवं संघर्ष के तौर तरीकों का बहिष्कार करने हेतु अपने संकल्प में सुदृढ़ होंगे तथा परस्पर सम्मान, एकात्मता एवं स्वतंत्रता से पूर्ण भविष्य के लिये निडर होकर एक साथ काम करेंगे।       

शुक्रवार को ईराक की राजधानी बगदाद से 40 किलो मीटर दूर इस्कानदेरिया स्थित एक फ़ुटबॉल स्टेडियम में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 29 लोग मारे गए हैं तथा 60 से अधिक घायल हो गये हैं। इस्कानदेरिया ईराक का शिया बहुल क्षेत्र है। इस्लामिक स्टेट आईएस ने बम धमाके की ज़िम्मेदारी ली है।  

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ विस्फोट उस समय हुआ जब फुटबॉल मैच समाप्त हो गया था और विजेताओं को ट्राफी दी रही थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.