2016-03-21 15:44:00

येसु हमें अपना मार्ग चुनने हेतु बुलाते हैं


वाटिकन रेडियो, सोमवार, 21 मार्च 2016 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने खजूर पर्व के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजा घर के प्रांगण में पवित्र बलिदान अर्पित करते हुए येसु के मुक्तिदायी दुःखभोग और क्रूस मरण पर प्रवचन दिया।

अपने प्रवचन में संत पापा ने कहा कि खजूर रविवार येसु के दुःखभोज, क्रूसमरण और पुनरूस्थान के एक सप्ताह पहले उनके महिमामय येरुसलेम प्रवेश की याद दिलाती हैं। उन्होंने कहा कि येरुसलेम की भीड़ ने येसु का खुशी पूर्वक स्वागत किया। हमने भी उस उत्साह और खुशी में अपने को सम्मिलित करते हुए खजूर और जैतून की डालियों को हिलाकर अपनी अभिलाषा, खुशी और प्रशंसा येसु के लिए जाहिर किया है जो हमारे जीवन में आते हैं। 

उन्होंने कहा, “येसु के येरुसलेम प्रवेश उत्साह को लोगों में कोई भी नहीं रोक सका। येसु में हमारी सच्ची खुशी पाने के जोश को, जो हम में शांति लेकर आती है कोई न रोके क्योंकि येसु ही हमें पाप, मृत्यु, डर और दुःख से बचाते हैं।” उन्होंने कहा कि येसु का मुक्तिदायी दुःखभोग  जहाँ वे क्रूस मरण तक अपने को पूर्णरूपेण निछावर कर देते हैं जो ईश्वर के करुणामय चेहरे को हमारे लिए प्रकट करता है।

संत पापा ने कहा, “यदि बुराई का रहस्य अथाह हैं तो ईश्वर के द्वारा हमारे लिए प्यार का प्रकटीकरण भी अनन्त है जहाँ वे हमारे सभी दुःखों को अपने ऊपर लेते जिससे वे हमें मुक्ति दिला सकें, अंधकार में हमारे लिए ज्योति ला सकें, मृत्यु से जीवन ला सकें और घृणा को प्यार में बदले सकें।”

संत पापा ने कहा कि ईश्वर के काम करने के तरीके मनुष्यों से एकदम भिन्न है, फिर भी हम उनकी राह को चुनने हेतु बुलाये गये हैं, जो हमारे लिए सेवा का मार्ग है जहां हम अपने को भूलकर दूसरों के लिए देते हैं। उन्होंने कहा,“येसु हमें अपना मार्ग चुनने हेतु बुलाते हैं। आइए हम उनकी ओर देखें और उनसे कृपा मांगें की हम उनके बलिदान को समझ सकें और शांत भाव से पवित्र सप्ताह के रहस्य पर मनन कर सकें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.