2016-03-21 15:04:00

31 वेँ विश्व युवा दिवस पर संत पापा ने युवाओं का अभिवादन किया


वाटिकन सिटी, सोमवार, 21 मार्च 2016 (वीआर सेदोक): वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागरजाघर के प्राँगण में ख्रीस्तयाग के उपरांत संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया जिसके पूर्व उन्होंने विश्वासियों को सम्बोधित कर कहा, ″मैं आप सभी का अभिवादन करता हूँ जिन्होंने यहाँ आकर अथवा टेलिविजन, रेडियो एवं अन्य संचार माध्यमों द्वारा इस समारोह में भाग लिया है।″

आज हम 31 वाँ विश्व युवा दिवस मना रहे हैं जो जुलाई माह में क्राकॉव में विश्व सम्मेलन के साथ अपनी चरम पर होगी। इसकी विषयवस्तु है ″धन्य हैं वे जो दयालु हैं उन पर दया की जायेगी।″ (मती.5:7)

संत पापा ने कहा, ″मैं यहाँ उपस्थित युवाओं का विशेष अभिवादन करता हूँ साथ ही, विश्व भर के सभी युवाओं का भी। उम्मीद करता हूँ कि विश्व युवा दिवस के लिए आप अधिक से अधिक संख्या में संत पापा जॉन पौल द्वितीय के घर क्राकॉव आयेंगे। तीर्थयात्रा हेतु तैयारी के अंतिम इन महीनों को हम उनकी मध्यस्थता में अर्पित करें। यह करुणा के जयन्ती वर्ष में विश्व स्तर पर युवाओं  जयन्ती है।  

मैं यहाँ क्राकॉव के कई स्वयंसेवकों के साथ हूँ। पोलैंड लौटते हुए वे येरूसालेम, असीसी और मोन्ते कसीनो से जैतून की डालियाँ लेकर जायेंगे जो आज आशीष की गयी है। यह शांति, मेल-मिलाप तथा भाईचारा के इरादों को एक करने का निमंत्रण है। संत पापा ने इस निमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया तथा युवाओं को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया।

तत्पश्चात उन्होंने पवित्र सप्ताह को आध्यात्मिक प्रगाढ़ता से जी पाने के लिए माता मरियम की मध्यस्थता की कामना की।

अंत में उन्होंने देवदूत प्रार्थना का पाठ किया तथा सभी को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.