2016-03-19 15:20:00

इंस्टेग्राम में संत पापा का खाता


वाटिकन सिटी, शनिवार, 19 मार्च 2016 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार को फोटो साझा करने हेतु इंस्टेग्राम सामाजिक नेटवर्क साइट में “Franciscus” नामक अपने लिए अधिकारिक रूप से अकॉउण्ट चालू किया।

2010 में स्थापित इस इंस्टाग्राम में विश्व भर के करीब 4 सौ मिलियन लोग जुड़ चुके हैं जहाँ फोटो एवं वीडियो का आदान-प्रदान किया जाता है। संत पापा द्वारा इंस्टाग्राम चालू करना मीडिया जगत में उनकी मजबूत उपस्थिति को बढ़ा देगा।

संत पापा के पास पहले से ही ट्वीटर अकॉण्ट है जिसमें उनसे जुड़े लोगों की संख्या 26 मिलियन हो चुकी है और यह संख्या बढ़ती जा रही है।

वाटिकन में संचार हेतु सचिवालय के अध्यक्ष मोन्सिन्योर दारियो विगानो ने वाटिकन रेडियो से कहा कि इंस्टाग्राम संत पापा के उस विचार के कारण चालू किया गया है कि फोटो कई चीजों को प्रकट कर सकता है। उन्होंने बतलाया कि इसके द्वार संत पापा का उद्देश्य है कि वे लोगों के बीच अपनी कोमलता और दया के भाव को फोटो के माध्यम से व्यक्त करना चाहते हैं तथा इसमें लोगों को भी शामिल करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इंस्टाग्राम में पोस्ट फोटो संत पापा के दैनिक जीवन में लोगों के प्रति उनके सामीप्य एवं समावेश की भावना पर प्रकाश डालेगा।

ज्ञात हो कि संत पापा द्वारा इंस्टाग्राम अकॉण्ड खोले जाने की बात विगत सप्ताह इंस्टाग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन सेस्त्रोम से मुलाकात में हुई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि फोटो की शक्ति द्वारा विभिन्न संस्कृतियों एवं भाषाओं के लोगों को एकता के सूत्र में बांधा जा सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.