2016-03-18 16:54:00

येरुसलेम, अस्सीसी और मोटेकसीनी की ज़ैतून डालियों क्राकोव भेजी जायेंगी


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 18 मार्च 2016, (सेदोक) संत पापा येरुसलेम, असीसी और मोंटेकसीनो से लायी गई ज़ैतून की डालियों को खजूर रविवार के दिन आशीष दे कर क्राकोव भेजेंगे जहाँ 2016 का विश्व युवा सम्मेलन आयोजित होने वाला है। 

यह पहल पोलैण्ड के अनेक स्वयं सेवी  युवाओं द्वारा विश्व युवा दिवस आयोजकों के सहयोग से की गई है। इसकी प्रेरणा उन्हें करुणा की जयन्ती हेतु परमधर्मपीठ पत्र से मिली जो यह घोषित करता है, “ करुणा एक ताकत है जो हम में नये जीवन का संचार करती है और भविष्य को आशा भरी नज़रों से देखने हेतु साहस प्रदान करती है।”   

फिलहाल इटली में रह रहे आयोजकों के समुदाय ने बतलाया कि यह सच्ची क्षमा और पुनर्मिलन की भावना को जोर देना हैं। ये हृदय में करुणा और शांति स्थापित करने के मूलभूत आधार हैं। ज़ैतून की डालियाँ सच्ची करुणा की निशानी है जिसका क्षमा और पुनर्मिलन के बिना कोई अस्तित्व नहीं होता। स्वयंसेवी युवाओं ने इस बात  पर जोर दिया कि कारूणा की प्राप्ति हेतु सभी को विभाजन पर विजय पाने की जरूरत है। जैतून की डालियों को देश के प्रतिनिधियों, कलीसियाई संस्थानों  के अधिकारियों और क्राकोव के नागरिकों को देते हुए उन्हें क्षमा, पुनर्मिलन और सहयोग हेतु निमंत्रण दिया जायेगा जिससे वे अपने जीवन में पवित्र करुणा को अंगीकार कर और विश्व युवा सम्मेलन के प्रतिभागियों का उचित रीति से स्वागत कर सकें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.