2016-03-17 16:10:00

समाज के लिए आशा के ″आदर्श″ बनना चाहते हैं, नेपाली काथलिक युवा


काठमाण्डू, बृहस्पतिवार, 17 मार्च 2016 (एशियान्यूज): नेपाल के काथलिक युवाओं ने पूरे समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत करने का निश्चय किया है। वे हज़ारों लोगों के लिए अगुवा बनना चाहते हैं जो आध्यात्मिक रूप से शुष्क हैं तथा आशा रहित जीवन यापन कर रह हैं।

विदित हो कि काथलिक कलीसिया में आध्यात्मिक साधना वह विशेष अवसर है जो येसु की शिक्षा पर चिंतन करते हुए व्यक्ति को प्रतिष्ठापूर्ण जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा प्रदान करता है।

काठमाण्डू के स्वर्गारोहन प्रेरितिक केंद्र के संचालक फा. इग्नासियुस ने युवा काथलिक दल जो आध्यात्मिक साधना की अगुवाई करती है उनकी विशेषता बतलाते हुए कहा कि वे गम्भीर हैं तथा उनका उदाहरण समाज के लिए महत्वपूर्ण है। वे संख्या में कम हैं किन्तु वे खास है।

कलीसिया के आध्यात्मिक साधना केंद्र में हर साल सैंकड़ों युवाओं एवं उनके परिवारों का स्वागत किया जाता है जिसमें नये काथलिक भी शामिल होते हैं।

सुदर्शन पोडेल जो दूसरी कलीसिया का सदस्य है तथा जिन्होंने आध्यात्मिक साधना में भाग लिया था कहा, ″मैं देखता हूँ कि मेरे कई काथलिक मित्र प्रतिष्ठित जीवन जीते हैं तथा कभी नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करते जबकि कई अन्य लोगों को देखता हूँ जो शराब पीकर अपना जीवन बर्बाद कर देते हैं अथवा बदहाल जिंदगी व्यतीत करते हैं। काथलिक लोग शिक्षित और सक्षम हैं इस लिए मैंने आध्यात्मिक साधना में भाग लिया।″ उन्होंने बतलाया कि माता-पिता ने उसे आध्यात्मिक साधना में भाग लेने की अनुमति दी क्योंकि उसकी माता जानती हैं कि उसके काथलिक मित्र अच्छे हैं।

आध्यात्मिक साधना का संचालन करने वालों में से एक रविन ने एशियान्यूज़ से कहा, ″हम काथलिक युवा औरों स भिन्न हैं क्योंकि हम यह विश्वास करते हैं कि हमें शिक्षा, पेशा आध्यात्मिकता क्षेत्रों में एवं जरूरतमंद तथा गरीब लोगों के लिए काम करने में हमें दूसरों का आदर्श बनना है। हम इस लिए शिक्षित एवं प्रशिक्षित किये गये हैं ताकि बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।″

एंजेल तमंग ने कहा कि युवा काथलिकों ने लोगों को हमेशा आकर्षित किया है जिसके कारण लोग उनका अनुसरण करना चाहते हैं। उन्होंने बतलाया कि उन्हें आनन्द येसु की शिक्षा से प्राप्त होता है वे बाईबिल का अध्ययन करती हैं जो उन्हें ईमानदार बनने एवं बिना थके समुदाय के लिए काम करने हेतु प्रेरित करता हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.