2016-03-17 15:33:00

कलीसिया ने पाकिस्तान के आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है


लाहौर, बृहस्पतिवार, 17 मार्च 2016 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान की काथलिक कलीसिया ने पेशावार में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है जिसमें कम से कम 16 लोगों की जाने गयीं तथा लगभग 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

काम पर जा रहे सरकारी कर्मचारियों से भरे एक बस के अंदर आतंकियों ने बम विस्फोट किया।

पाकिस्तानी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के न्याय एवं शांति विभाग के अध्यक्ष सिसिल खान चौधरी ने एशियान्यूज़ से कहा, ″हम इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं इस घटना के शिकार सभी सरकारी अधिकारी थे यह देश द्वारा सकारात्मक कदम उठाये जाने के विरूद्ध प्रतिक्रिया है।″

आतंकी हमला पेशावर के केंद्र में हुई जो पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में एक बड़ा और घना आबादी वाला शहर है। बस में करीब 50 व्यक्ति सवार थे। घायलों की स्थिति गंभीर है। 

पुलिस अधीक्षक काशिफ जुल्फिकार ने कहा कि बम विस्फोट तात्कालिक विस्फोटक उपकरण द्वारा बस के अंदर किया गया जिसका वज़न करीब 8 किलोग्राम था। विस्फोट के कारण बस की छत उड़ गयी तथा घायलों को बाहर निकालने हेतु उसे काटना पड़ा।

स्मरण रहे है पाकिस्तान के इसी शहर में साल 2014 के दिसम्बर माह में तालिबान के आतंकियों ने एक स्कूल पर हमला किया था जिसमें 148 लोगों की मौत हो गयी थी और जिसमें अधिकतर बच्चे थे।

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने आतंकवादी हमले की कड़ी भर्त्सना की है। उन्होंने रेडियो पाकिस्तान को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ″ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य देश से आतंकवाद को साफ़ करने के लिए "हमारे संकल्प को रोक नहीं सकते।″

इस दौरान रावल पींडी शहर में सुरक्षा बल तैनात कर दिये गये हैं तथा सीसीटीवी के फूटेज की छान बीन की जा रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.