2016-03-16 11:36:00

विजयवाड़ा में पुरोहित को ब्लैकमेल करने की पुलिस कर रही जाँच


विजयवाड़ा, बुधवार, 16 मार्च 2016 (ऊका समाचार): विजयवाड़ा की पुलिस ने एक काथलिक पुरोहित को डरा धमका कर पैसे ऐंठनेवाले आठ लोगों पर जाँचपड़ताल शुरु कर दी है।

विजयवाड़ा के पुलिस उच्चायुक्त गौतम सवाँग ने ऊका समाचार को बताया कि किसी को गिरफ्तार  नहीं किया गया है किन्तु गुण्डला माता मरियम के तीर्थ के प्रधान पुरोहित फादर एम. चिन्नाप्पा की शिकायत पर पुलिस जाँचपड़ताल कर रही है।

पुलिस उच्चायुक्त ने कहा, "इस षड़यंत्र में व्यावसायिक लुटेरे गिरोह शामिल हैं और हम फादर द्वारा दिये गये पैसों को वापस पाने की कोशिश में लगे हैं।" 

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार फादर चिन्नाप्पा ने लुटेरों को कम से कम दस लाख रुपये दिये और जब वे उनकी मांगों को पूरा नहीं कर पाये तब उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी।

64 वर्षीय फादर चिन्नाप्पा ने 06 मार्च को पुलिस को बताया था कि अपराधियों का एक गिरोह यौन सम्बन्धी एक विडियो की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठ रहा था।

पुलिस उच्चायुक्त सवाँग के अनुसार फादर ने अपने परिवार की सम्पत्ति बेचकर पैसे अदा किये, इसमें तीर्थ के पैसे शामिल नहीं हैं।

जाँचपड़ताल करने वाले वाले एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि फादर चिन्नप्पा को मादक पदार्थ देकर उनकी तस्वीरें खींची गई थी तथा अब डरा-धमका कर उनसे धन ऐंठा जा रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस इसी दृष्टिकोण से जाँच पड़ताल कर रही है।

विजयवाड़ा धर्मप्रान्त के प्रवक्ता फादर मुव्वाला प्रसाद ने कहा, "फादर चिन्नाप्पा जिस मरियम तीर्थ के प्रधान पुरोहित एवं संचालक हैं वह दक्षिण भारत का सर्वाधिक सम्पन्न तीर्थ माना जाता है जहाँ प्रतिवर्ष लाखों तीर्थयात्री मरियम दर्शन को आते हैं।

उन्होंने बताया कि इस समय फादर चिन्नाप्पा का अस्पताल में इलाज चल रहा है इसलिये विजयवाड़ा के धर्माध्यक्ष जोजी गोविन्दु ने उन्हें तीर्थ के कार्यभार से छुट्टी दे दी है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.