2016-03-15 11:50:00

सन्त पापा ने किया फिलीस्तीनी शिक्षिका को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता घोषित


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 15 मार्च 2016 (सी.एन.आ.): सन्त पापा फ्राँसिस ने रविवार को एक विडियो सन्देश द्वारा फिलीस्तीन में पश्चिमी तट की एक स्कूल शिक्षिका, हनान आल ह्रोब, को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता घोषित किया।

फिलीस्तीन की शिक्षिका हनान आल ह्रोब को वारकी न्यास के "ग्लोबल टीचर प्राईज़" का विजेता घोषित किया गया है जिसके तहत उन्हें दस लाख अमरीकी डॉलर अर्पित किये जायेंगे।

दुबई में आयोजित पुरस्कार समारोह में हनान आल ह्रोब को इस अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार का विजेता घोषित करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने अपने विडियो सन्देश में कहा, "वे लोग जो युद्ध अथवा किसी अन्य कारण से शिक्षा पाने में असमर्थ रहते हैं उनका विकास असम्भव है इसलिये मैं शिक्षकों के नेक व्यवसाय को प्रकाशमान करना चाहता हूँ।"        

हिंसा और युद्ध के माहौल के बावजूद बच्चों की शिक्षा के प्रति उनके समर्पण के लिये हनान आल ह्रोब को ग्लोबल टीचर प्राईज़ से सम्मानित किया गया है। ह्रोब सामीहा खालिल सेकेन्डरी स्कूल में पढ़ाती हैं जिसके लिये उन्होंने "वी प्ले एण्ड लर्न" पुस्तक की रचना की है। उनके द्वारा इस पुस्तक में दिये गये परामर्शों से फिलीस्तीन के अस्थिर क्षेत्रों में जीवन यापन करनेवाले बच्चों में हिंसा कम हुई है तथा उनकी मानसिकता में सकारात्मक बदलाव आया है।    

सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा, "हर बच्चे को खेलने का अधिकार है और बच्चों को खेलना सिखाना शिक्षा का अनिवार्य अंग है क्योंकि खेलों के द्वारा आप समाज में जीना तथा जीवन का आनन्द उठाना सीखते हैं।"  

उन्होंने कहा, "यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के लिये मैं शिक्षिका हनान आल ह्रोब को बधाई देना चाहूँगा जिन्होंने बच्चों की शिक्षा में खेलों की भूमिका को महत्व दिया।" 

जैरूसालेम शहर से 14 मील दूर आल-बिरेह की शिक्षिका स्वयं हनान आल ह्रोब का भरण पोषण बेथलेहेम के शरणार्थी शिविर में हुआ था।

पत्रकारों से ह्रोब ने कहा, "मुझे अब भी यक़ीन नहीं हो रहा है कि सन्त पापा फ्राँसिस ने मेरा नाम घोषित किया। एक अरबी फिलीस्तीनी शिक्षिका के लिये विश्व से बातचीत करना तथा शिक्षण के उच्चतम सोपान तक चढ़ना समस्त विश्व के शिक्षकों के लिये प्रेरणा का स्रोत हो सकता है।"   








All the contents on this site are copyrighted ©.