2016-03-15 11:59:00

आयवरी कोस्ट और तुर्की पर हमलों से सन्त पापा दुःखी


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 15 मार्च 2016 (सेदोक): आयवरी कोस्ट तथा तुर्की में आतंकवादी आक्रमणों के बाद दो तार सन्देश प्रेषित कर सन्त पापा फ्राँसिस ने प्रभावित लोगों के प्रति अपने सामीप्य का प्रदर्शन किया है तथा हमलों में मारे गये लोगों के लिये प्रार्थना का आश्वासन दिया है।

सन्त पापा की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने आयवरी कोस्ट में ग्रैण्ड बस्साम के काथलिक धर्माध्यक्ष रेमण्ड आहुआ को प्रेषित तार सन्देश में कहा, "ग्रांड-बास्साम में जघन्य हमले की खबर सुनकर सन्त पापा फ्राँसिस अत्यन्त दुःखी हैं। मृतकों के प्रति सन्त पापा अपनी गहन संवेदना प्रकट करते, घायलों को अपने आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन देते  तथा  हत्या के शिकार लोगों को प्रभु ईश्वर की करुणा के सिपुर्द करते हैं। आयवरी कोस्ट के लोगों की पीड़ा में शरीक होते हुए सन्त पापा एक बार फिर हिंसा और घृणा के हर प्रकार की कड़ी निन्दा करते  तथा आयवरी कोस्ट के लोगों पर प्रभु की विपुल आशीष की मंगलयाचना करते हैं।"

इसी बीच, तुर्की में रविवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से तुर्की के राष्ट्रपति रेकेप ताईप एरदोगान को प्रेषित तार सन्देश में लिखाः "अंकारा में बम विस्फोट की वजह से जीवन को पहुँची त्रासदिक क्षति के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस बहुत दुःखी हैं तथा इस दुखद क्षण में तुर्की के शोकाकुल लोगों के प्रति एकात्मता का प्रदर्शन करते हैं।"   

उन्होंने कहा, "हत्या के शिकार लोगों के लिये सन्त पापा अनन्त शांति की मंगलयाचना करते तथा हिंसा के इस जघन्य कृत्य से प्रभावित सभी लोगों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रार्थनाओं में उनके समीप रहने का आश्वासन देते हैं। सम्पूर्ण तुर्की राष्ट्र पर ईश्वरीय अनुकम्पा की मंगलयाचना करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस सबके लिये शांति एवं चंगाई की प्रार्थना करते हैं।"  








All the contents on this site are copyrighted ©.