2016-03-12 16:12:00

वियतनाम के काथलिकों द्वारा युवाओं की शिक्षा में सहायता


हो ची मिन्ह, शनिवार, 12 मार्च 2016 (एशियान्यूज़): ″किशोर एवं युवाओं को शिक्षा देना उनके प्रति चिंता का माध्यम है। मानवीय शिक्षा युवा पीढ़ी को समाज एवं कलीसिया के लिए अच्छा इंसान बनने में मदद देता है।″ यह बात वियतनाम के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन में शिक्षा विभाग के महासचिव फा. विन्सेंट नूयेन ने कही।

उन्होंने कहा कि वियेतनाम की शिक्षा व्यवस्था को, मानवीय शिक्षा के साथ साथ देश की सांस्कृतिक मूल्यों पर भी आधारित होना चाहिए।

फा. विन्सेंट नूयेन ने एशियान्यूज से वियेतनाम के युवाओं के लिए शिक्षा एवं कार्यों पर, सरकार की रिपोर्ट पर बातें की। उन्होंने कहा, ″विद्यार्थियों  को स्कूल के दिनों में मानसिक सहायता के साथ परामर्श भी दिये जाने के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए।″ 

एशियान्यूज के अनुसार मात्र 4.3 प्रतिशत युवा स्नातक की पढ़ाई पूरी कर पाते हैं जबकि 10 प्रतिशत बच्चे प्राथमिक स्कूल भी पूरा नहीं कर पाते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में तो आधे बच्चों के लिए स्कूल की सुविधा ही उपलब्ध नहीं है।

वियतनाम में 15 से 24 उम्र के युवाओं में 50.3 प्रतिशत बेरोजगार हैं जिनमें अधिकतर लोग देहातों से आते हैं।

वर्षों से स्कूल जाने के इच्छुक युवाओं की मदद करने में काथलिक कलीसिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वे बच्चों के लिए छात्रावास, मुफ्त अध्ययन तथा अनुदान की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। कई काथलिक संस्थाएँ शिक्षण कार्यों से संलग्न हैं।

हो ची मिन्ह शहर स्थित स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर नूयेन वान ने कहा, ″काथलिक शिक्षक संस्थाओं का अच्छा संचालन करते हैं।″ उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से प्रत्येक वर्ष दस विभागों  द्वारा, हजारों विद्यार्थियों के लिए कोर्स का आयोजन किया जाता है। हम कलीसिया और समाज के लिए अच्छे नये लोगों का निर्माण कर रहे हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.