2016-03-11 13:05:00

संत प्रकरण में अनुदान पर नये नियमों को संत पापा की मंजूरी


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 11 मार्च 2016 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने परमधर्मपीठीय संत प्रकरण परिषद में प्रगति हेतु नई नीतियों की श्रंखला तथा अनुदान पर नये नियमों को अंतिम मंजूरी दे दी है।

संत पापा के निर्देश अनुसार ‘अद एक्सपेरिमेनतुम’ यानि नये नियमों को तीन साल की अवधि के लिए मंजूरी दी गयी है। संत प्रकरण परिषद हेतु अध्ययन के लिए फंड को निर्धारित एवं व्यवस्थित किया गया है विशेषकर, कथित ‘रोमन फेस’ जिसमें धर्मप्रांतीय स्तर पर आरम्भिक साक्ष्यों के आधार पर काग़ज़ातों को तैयार किया जाता है। यह बहुधा हज़ारों पृष्ठों का हो जाता है तथा इसमें संत के जीवन पर विस्तार से जानकारी हासिल करने हेतु अधिक मेहनत की आवश्यकता होती है। इन सभी साक्ष्यों को परमधर्मपीठीय संत प्रकरण परिषद को सौंप दिया जाता है जो कथित रोमन फेस का आधार है। इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए काफी धन एवं समय की आवश्यकता पड़ती है।

वाटिकन द्वारा प्रकाशित नई नीति के अनुसार प्रकरण में, पारदर्शिता तथा विस्तृत एवं नियमित हिसाब की मांग की जायेगी, जिसके द्वारा लागत नियंत्रण में सहायता मिले तथा दुरुपयोग के मामले में अनुशासनात्मक प्रक्रिया अपनायी जा सके।

यह भी जानकारी दी गयी कि नवीन नीति ‘एकात्मता फंड’ का निर्माण करेगी जिसकी आपूर्ति संत प्रकरण को प्रोत्साहन देने वालों की अनुदान राशि अथवा अन्य स्रोतों से प्राप्त राशि द्वारा की जायेगी। 

मौलिक दस्तावेज की आवश्यकता के समय, एकात्मता फंड से सहायता की अपील की जा सकती है जो प्रक्रिया को बढ़ावा देने वालों और स्थानीय धर्माध्यक्षों के द्वारा किया जा सकता है। परमधर्मपीठीय संत प्रकरण परिषद प्रत्येक प्रकरण का मूल्यांकन करेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.