2016-03-11 13:09:00

भारतीय दलित ईसाइयों और मुसलमानों ने की आरक्षण की मांग


नई दिल्ली, शुक्रवार,11 मार्च 2016 (ऊका समाचार) भारतीय दलित ईसाइयों और मुसलमानों ने सरकार से मांग की है कि हिन्दू दलितों के समान उनके लिए भी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में  आरक्षण सुनिश्चित किया जाये।

नई दिल्ली में बृहस्तपतिवार, दस मार्च को एक काथलिक पुरोहित के नेतृत्व में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये करीब 2,000 दलित ईसाइयों और मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

दलितों और जन जातियों हेतु भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय आयोग के सचिव फादर देवसहायराज ने कहा, "सरकार सोचती है कि दलित ईसाइयों और मुसलमानों को अधिकार देने से वे धर्म परिवर्तन करेंगे, यह सही नहीं है क्योंकि लोग पैसे के लिए धर्म परिवर्तिन नहीं करते।"

फादर देवसहायराज ने कहा कि उनकी मांग सामाजिक भेदभाव के आधार पर आरक्षण के लिए है न कि धर्म के आधार पर, जिसका सामना दलित पीढ़ियों से करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा "इस देश में दलितों को भेद-भाव का सामना करना पड़ता है चाहे वे हिंदू, मुस्लिम या ईसाई ही क्यों न हों"

महाराष्ट्र से विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए आये दलित काथलिक अरुण लोखंडे ने ऊका समाचार को बताया कि न सिर्फ हिंदू परंतु सभी धर्मों के दलित गरीबी, अशिक्षा और अच्छी नौकरी के अभाव का सामना कर रहे हैं।

अक्सर अत्याचार और उत्पीड़न के शिकार दलित, हिंदू जाति व्यवस्था के तहत अछूत जातियों की श्रेणी में आते हैं। भारत के ईसाइयों में करीब 25 लाख ईसाई मूलतः दलित हैं।

विरोध प्रदर्शन में दलित ईसाइयों की राष्ट्रीय परिषद, भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन,  भारतीय कलीसियाओं की राष्ट्रीय परिषद और करीब 100 संगठनों के सदस्य भी उपस्थित थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.