2016-03-09 12:57:00

सन्त पापा फ्राँसिस विश्व के नैतिक नेता, फादर लोमबारदी


वाटिकन सिटी, बुधवार, 9 मार्च 2016 (सेदोक): विश्वव्यापी परिप्रेक्ष्य में मानवता एवं कलीसिया के नैतिक नेतृत्व करनेवाले रूप में सन्त पापा फ्राँसिस की आधिकारिकता बढ़ती ही जा रही है।

आगामी रविवार को सन्त पापा फ्राँसिस के परमाध्यक्षीय चुनाव की तीसरी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में वाटिकन रेडियो के पूर्व निदेशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने वाटिकन रेडियो से बातचीत में कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस ने अपने साप्ताहिक आम दर्शनों, अपने विश्व पत्रों तथा विदेशों में अपनी प्रेरितिक यात्राओं के दौरान ऐसे प्रश्नों को उठाया है जिनका मानव जाति से घनिष्ठ सम्बध है।

उन्होंने कहा कि युद्धग्रस्त क्षेत्रों के लिये सन्त पापा ने शांति की पुकार लगाई है, विश्वव्यापी रूप से संदेनशील प्रश्नों जैसे आप्रवास एवं शरणार्थी समस्या पर उन्होंने अन्तःकरणों के जागरण का प्रयास किया है तथा फेंक देनेवाली संस्कृति का खण्डन कर एकात्मता का आह्वान किया है।

फादर लोमबारदी ने कहा कि अपने विश्व पत्र "लाओदातो सी" में सन्त पापा फ्राँसिस ने वर्तमान एवं भावी पीढ़ियों को उत्कंठित करनेवाले प्रश्नों को उठाया है और इसीलिये सम्पूर्ण विश्व में सन्त पापा को सराहा जा रहा है तथा उनके नैतिक अधिकार को मान्यता मिल रही है।

फादर लोमबारदी ने कहा कि इसके अतिरिक्त, सन्त पापा फ्राँसिस वाटिकन तथा कलीसिया में सुधारों का साहसिक प्रयास कर रहे हैं ताकि कलीसिया एवं उसके सदस्य अपनी अभिरुचियों के प्रति चिन्तित न रहकर तथा सुसमाचार के अनुकूल अपने दायित्वों का सम्पादन करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.