2016-03-09 12:54:00

विज्ञान का लक्ष्य मानव व्यक्ति की सेवा हो, कार्डिनल टर्कसन


रोम, बुधवार, 9 मार्च 2016 (सेदोक): वाटिकन स्थित न्याय एवं शांति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कसन ने कहा है कि विज्ञान को मानव व्यक्ति की ज़रूरतों के प्रति समर्पित रहना चाहिये।  

रोम में मंगलवार को न्याय एवं शांति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति तथा विश्व युवा संगठन के तत्वाधान में "काथलिक धर्मशिक्षा में स्वास्थ्य एवं यौनाचार" विषय पर एक व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया जिसमें वाटिकन तथा विश्व के विशेषज्ञों ने भाग लिया।

न्याय एवं शांति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति की उपाध्यक्षा फ्लामिनीया जोवानेल्ली द्वारा पढ़े गये अपने व्याख्यान में कार्डिनल टर्कसन ने कहा कि निर्धनों एवं सुरक्षाविहीन लोगों के पक्ष में  विश्व युवा संगठन के कार्यों को सन्त पापा फ्राँसिस मान्यता देते हैं, इसीलिये, परमाध्यक्षीय न्यास के कोष से संगठन को अनुदान भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि मानव प्रतिष्ठा के प्रति समझदारी उत्पन्न करने के लिये विश्व युवा संगठन ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जो प्रस्ताव रखे हैं वे सराहनीय हैं तथा परमधर्मपीठ इस दिशा में संगठन के साथ काम करने पर हर्षित है।

काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा की पुनरावृत्ति कर कार्डिनल टर्कसन ने कहा कि धारणीय विकास लक्ष्यों को अपनाते समय परमधर्मपीठ गर्भनिरोधक एवं गर्भपात को समर्थन देनेवाली प्रजनन स्वास्थ्य की एकपक्षीय व्याख्या का बहिष्कार करती है। उन्होंने कहा कि अपने विश्व पत्र "लाओदातोसी"  में सन्त पापा फ्राँसिस स्मरण दिलाते हैं कि "वर्तमान युग की जटिल समस्याओं पर एक ही नज़रिये अथवा एक प्रकार की अभिरुचियों से विचार नहीं किया जा सकता। विज्ञान, जो महान प्रश्नों पर समाधान ढूँढ़ने का दावा करता है उसे ज्ञान के अन्य क्षेत्रों से मिले तत्वों पर भी ध्यान देना होगा, और इनमें सामाजिक नीति शास्त्र भी शामिल है।"

कार्डिनल महोदय ने स्मरण दिलाया कि "परमधर्मपीठ ने सदैव मानव जीवन एवं महिलाओं की प्रतिष्ठा पर बल दिया है और साथ ही विज्ञान एवं उसकी प्रगति के प्रति भी अपने समर्पण की परिपुष्टि की है ताकि ये महिलाओं, परिवारों बच्चों की आवश्यकताओं को मानवीय एवं प्रभावशाली ढंग से समर्थन दे सकें।"

उन्होंने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति एवं अनुसन्धान पर आधारित उन नवीन कार्यक्रमों का परमधर्मपीठ स्वागत करती है जो महिलाओं एवं परिवार को उपयुक्त स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में सक्षम हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.