2016-03-08 11:59:00

अपहृत पुरोहित को ढूँढंने का भारतीय सरकार ने किया वादा


कोची, मंगलवार, 8 मार्च 2016 (सेदोक): भारतीय सरकार ने वादा किया है कि वह यमन में अपहृत साईलिशियन धर्मसमाज के पुरोहित का पता लगाने के लिये सहायता करेगी।

चार मार्च को मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी के आश्रम एवं अस्पताल पर हुए आतंकवादी हमले में 16 व्यक्तियों की हत्या हो गई थी। इसी के बाद से फादर थॉमस ऊझुन्नालिल लापता हैं।  

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट पोस्ट में कहा कि भारतीय सरकार फादर थॉमस की रिहाई का हर सम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा, "यमन एक युद्धग्रस्त क्षेत्र है। वहाँ हमारा कोई राजदूतावास भी नहीं है किन्तु इसके बावजूद फादर थॉमस ऊझुन्नालिल को बचाने का हम हर सम्भव प्रयास करेंगे।"








All the contents on this site are copyrighted ©.