2016-03-07 16:16:00

संत पापा ने तेजे समुदाय के धर्मबन्धु आलोईस से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 7 मार्च 2016 (सेदोक) संत पापा ने बुधवार को फ्रांस के अन्तरधार्मिक मठ तेजे समुदाय के धर्मबन्धु ब्रदर आलोईस से मुलाकात की।

अपनी मुलाकात के दौरान संत पापा ने आलोईस से तेजे में युवाओँ का स्वागत, समुदाय के द्वारा अन्तराष्ट्रीय मिलन समारोह और ख्रीस्तीय एकता की खोज विषयों पर बातें की। उन्होंने वर्तमान में शरणार्थी संकट जैसे मुदे पर भी वर्ता की।

ब्रदर अलोईस ने कहा, “संत पापा यूरोप में अलगाव की स्थिति को लेकर चिंतित है। इतिहास के प्रारम्भिक अवधि में यूरोप प्रवासियों के प्रति अंखड एवं अविभाजित भाव रखता है और यह आवश्यक है कि वह उन बातों की गहराई से दुबारा खोज जारी रखे।

उन्होंने कहा कि तेजे समुदाय ने स्वयं सुडान और अफगानिस्तान समुदायों के शरणार्थियों को अपने शरण में लिया है जो पूर्वी फ्रांस के कालाईस शराणर्थी शिविर से आये हैं। अन्तरधार्मिक वार्ता के संबंध में संत पापा से अपनी बातों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनकी बातें, कलीसियों के बीच उपहारों के आदान-प्रदान की चर्चा सदैव करता हूँ।

उन्होंने कहा, “तेजे में अन्तरधार्मिक संबंध का अर्थ विश्वास को एक समानता का रुप देना नहीं है और न ही यह सबसे कम विभाजक है वरन् यह एक पारस्परिक समृद्धि है।”  

जयन्ती वर्ष, चालीस काल में तेजे समुदाय के ब्रदरों द्वारा प्रति दिन संत जोन फोरेनतीनी के गिरजाघर में दो प्रार्थना सभा संचालित किये जाते हैं।

ज्ञात हो कि तेजे समुदाय एक अन्तरधार्मिक मठ है जो फ्रांस में अवस्थित है जिसकी स्थापना सन् 1940 में ब्रदर रोजर सकुस्त के द्वारा की गई थी। वर्तमान में इनकी संख्या करीब 100 से अधिक हैं जो काथलिक और प्रोटेस्टन समुदायों के हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.