2016-03-05 15:05:00

संत पापा ने स्वीस प्रोटेस्टंट नेता ने मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 5 मार्च 2016 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 4 फरवरी को प्रोटेस्टंट कलीसिया की स्वीस फेडेरेशन के अध्यक्ष गोट्टफ्रेड लॉचर से मुलाकात की।

वाटिकन रेडियो से बातें करते हुए गोट्टफ्रेड से बतलाया कि मुलाकात में उन्होंने ख्रीस्तीय एकता तथा यूरोप में प्रोटैस्‍टैंटमत पर चर्चा की।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि संत पापा के साथ उनकी मुलाकात ″अत्यन्त सौहार्दपूर्ण″ रही जिसमें उन्होंने ″हँसते हुए″ बातें की।

यूरोपीय प्रोटेस्टेंट समुदाय में तीन सदस्यीय प्रेसिडियम रहे गोट्टफ्रेड ने कहा कि संत पापा ख्रीस्तीय एकतावर्धक वार्ता में बहुत दिलचस्पी लेते हैं।

उन्होंने कहा, ″मुझे लगता है कि ख्रीस्तीय एकता के प्रति अपने कार्यों में वे अत्यन्त गम्भीर हैं तथा वे इसे एक प्रेरिताई के रूप में लेते हैं न कि कलीसिया की कूटनीति मात्र।″

उन्होंने कहा, ″यद्यपि यह स्पष्ट नहीं है कि संत पापा काथलिक कलीसिया को किस दिशा में आगे ले जाना चाहते हैं तथापि हमें लोगों के साथ उनके व्यवहार के प्रति बहुत सम्मान है, विशेषकर, ग़रीबों एवं असहाय लोगों के प्रति उनके समर्पण की।″

प्रोटेस्टंट कलीसिया के स्वीस फेडेरेशन के अध्यक्ष गोट्टफ्रेड लॉचर ने मुलाकात की खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मुलाकात के अंत में उन्हें बहुत अच्छा लगा जब संत पापा ने कहा कि वे ख्रीस्त में एक-दूसरे के भाई हैं तथा उनसे प्रार्थना का आग्रह किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.