2016-03-05 15:32:00

नये गिरजाघर ध्वस्त होने पर हतातहत लोगों के प्रति संत पापा की सहानुभूति


वाटिकन सिटी, शनिवार, 5 मार्च 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 4 मार्च को मेक्सिको में टूक्टेपेक के निर्माणाधीन नये महागिरजाघर के ध्वस्त होने से उसमें फंसे लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से टूक्टेपेक के धर्माध्यक्ष जोसे अल्बेरतो गोंज़ालेस स्वारेस के नाम एक संदेश प्रेषित कर कहा,″ संत पापा यह दुखद समाचार सुन अत्यन्त दुःखी हैं।″

कार्डिनल ने लिखा कि संत पापा मृत्यु के शिकार बालक की आत्मा शांति हेतु प्रार्थना करते हैं तथा घटना से पीड़ित तथा इस दुखद समय में वहाँ के सभी विश्वासियों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य एवं प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

बीबीसी समाचार के अनुसार रविवार को मेक्सिको में एक नये महागिरजाघर में चल रहे एक प्रार्थना सभा के दौरान उसके ढाह जाने से 10 वर्ष के एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि 20 लोग घायल हो गये हैं। 

बतलाया जा रहा है कि रविवार को स्वारेस का संत क्लारा काथलिक गिरजाघर जो निर्माणाधीन था उस समय ढाह गया जब उसमें 200 विश्वासी प्रार्थना सभा में भाग ले रहे थे।

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि पानी के भार ने अस्थायी छत को नीचे खींच लिया जो दीवार से बंधा था।

मेक्सिको में गत दो सप्ताह से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके कारण देश में कई नुकसान हुए हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.