2016-03-04 14:06:00

सिस्टरों ने नेत्रहीनों हेतु नेत्र दान की प्रतिज्ञा की


बैंगलोर, शुक्रवार,04 मार्च 2016 (उका न्यूज) बैंगलोर, कलीसिया के द्वारा संचालित नेत्रहीन परियोजना के तहत विभिन्न धर्मसमाज की करीबन 60 धर्मबहनों ने देश के नेत्रहीन लोगों हेतु अपने नेत्र दान करने की प्रतिज्ञा की।

परियोजना से जुड़े फादर जोर्ज कानाथानम ने बतलाया कि अपने नेत्रदान की प्रतिज्ञा के बाद धर्मबहनों ने इस नेत्रदान की आवश्यकता के संदेश को अपने धर्मसमाज के समुदायों में ले जाने की बात कही।

उन्होंने बतालाया कि एक जागरूकता कार्यक्रम के तहत धर्मबहनों ने ये नेक प्रतिज्ञा कीं क्योंकि नेत्रदान भारतीय समाज में अब तक एक आदर्श नहीं बना है। उन्होंने उन्हें दृष्टि के राजदूत की संज्ञा दी जो नेत्रदान की जरूरत का संदेश प्रसारित करते हैं।

आकड़ों के अनुसार 15 लाख परिवारों में करीब 39 लाख दृष्टिविहीनों की संख्या हैं जिन्हें शारीरिक, सामाजिक मनोवैज्ञानिक और चुनौतियों का समाना करना पड़ता है।
प्रत्येक साल देश में करीव एक लाख चालीस हजार आँख के अपरेशन की जरूरत होती है लेकिन केवल चालीस हजार आँख ही दान किये जाते हैं और एक लाख लोगों को प्रतीक्षा के दौर से गुजरना पड़ता है।

फदार ने कहा कि आवश्यकता को देखते हुए देश को इन धर्मबहनों की तरह और नेत्र राजदूतों की आवश्यकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.