2016-03-03 15:35:00

करीतास इंडिया द्वारा सरकार की किसान समर्थक नीति का स्वागत


नई दिल्ली, बृहस्पतिवार, 3 मार्च 2016 (ऊकान): काथलिक करीतास इंडिया ने संघीय सरकार द्वारा किसानों के कल्याण को प्राथमिकता दिये जाने का स्वागत किया है तथा कहा है कि सरकार की इस योजना के सही कार्यान्वयन से किसान समुदाय को अवश्य लाभ होगा।

भारत सरकार ने 2016 से 2017 के लिए अपनी वार्षिक बजट में कृषि तथा कृषक समुदाय के विकास हेतु 350 अरब रूपये आवंटित की है।

वित मंत्री अरून जेटली ने 29 फरवरी को संसद को बतलाया कि सरकार करीब 1.22 हेक्टर जमीन में सिंचाई की सुविधा प्रदान करना चाहती है। उन्होंने यह भी बतलाया कि बजट में 2 लाख हेक्टर जमीन में तीन सालों के लिए जैविक खेती की योजना भी बनायी है।

करीतास इंडिया के निर्देशक फा. फ्रेडरिक डी. सूजा ने ऊका समाचार से कहा, ″यह सरकार की ओर से एक अच्छी समझ है क्योंकि कृषि ही है जो लोगों को खाद्य, कारख़ानों को सच्चा माल तथा ग़रीबों के लिए जीविका का साधन उपलब्ध कराती है।″   

उन्होंने कहा कि सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है क्योंकि लम्बे समय से किसानों को ध्यान नहीं दिया जा रहा था। किसान समुदाय के प्रति सरकार का ध्यान ऐसे समय में हुआ है जब भारत के किसान सूखे, बाढ़ तथा बेमौसम बारिश का सामना कर रहे हैं।

ऊका समाचार के अनुसार करीब 6000 किसानों ने आर्थिक समस्या और फसल में हानि के कारण आत्म हत्या कर ली है।

विदित हो की भारत की कुल आबादी करीब 1.3 अरब है जिसके दो तिहाई परिवार कृषि पर निर्भर हैं।

फा. डीसूजा ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में कृषि का उत्थान इस समय की प्रमुख आवश्यकता है। झांसी धर्मप्रांत के समाज सेवा केंद्र के निर्देशक फा. वी जे थॉमस ने कहा कि यदि सरकार अपनी योजना को सही तरीके से कार्यान्वित करेगी तो किसान समुदाय को बजट से अवश्य लाभ होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.