2016-03-02 12:01:00

सन्त पापा फ्राँसिस ने एड टू द चर्च इन नीड के प्रति प्रकट किया आभार


वाटिकन सिटी, बुधवार, 02 मार्च 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्रांसिस ने ज़रूरतमन्द कलीसियाओं की मदद करनेवाली विश्वव्यापी काथलिक लोकोपकारी संस्था "एड टू द चर्च इन नीड" के प्रति आभार व्यक्त किया है।

"एड टू द चर्च इन नीड" लोकोपकारी संस्था द्वारा पहली मार्च को प्रकाशित एक विज्ञप्ति में बताया गया कि मंगलवार को, वाटिकन स्थित सन्त मर्था प्रेरितिक आवास के प्रार्थनालय में, सन्त पापा द्वारा अर्पित ख्रीस्तयाग के अवसर पर, संस्था के निर्देशक आलफ्रेडो मान्तोवानो सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सन्त पापा ने विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में अत्याचार का शिकार बन रही कलीसियाओं के पक्ष में संस्था के नेक कार्यों के लिये हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। ख्रीस्तयाग के अवसर पर पाकिस्तानी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष जोसफ कूट्स भी उपस्थित थे।

मुलाकात के अवसर पर संस्था के अधिकारियों ने सन्त पापा फ्राँसिस को सन् 1979 ई. में संस्था के संस्थापक फादर वेरनफ्रीड फॉन स्ट्राटेन द्वारा बच्चों के लिये आरम्भ सचित्र बाईबिल की विभिन्न भाषाओं में तैयार प्रतियाँ अर्पित कीं।

विज्ञप्ति में बताया गया कि "एड टू द चर्च इन नीड" काथलिक लोकोपकारी संस्था के साथ सन्त पापा फ्राँसिस का रिश्ता बहुत पुराना है। बोएनुस आयरस के महाधर्माध्यक्ष रहते हुए उन्होंने इस संस्था के साथ कई पहलें शुरु की थी। इसके अतिरिक्त, 2007 में संस्था की 60 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में उन्होंने एक पत्र लिखकर संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए लिखा था, ""एड टू द चर्च इन नीड" लोकोपकारी संस्था प्रताड़ित कलीसिया के साथ सहभागिता एवं भ्रातृत्व की एक प्रतीक है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.