2016-03-02 11:44:00

आगरा में काथलिक पुरोहित ने स्थापित किया योगा केन्द्र


आगरा, बुधवार, 2 मार्च 2016 (ऊका समाचार): आगरा के काथलिक पुरोहित फादर जॉन फरेरा ने "पीड़ित मानवता को लाभार्थ" शहर के दयालबाग क्षेत्र में एक योग और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र खोला है।

सैकड़ों लोगों की पुरानी बीमारियों के इलाज का दावा करनेवाले तथा योग पर आधा दर्ज़न पुस्तकें लिखनेवाले फादर जॉन फरेरा ने सोमवार को उक्त केन्द्र का उदघाटन करते हुए इस बात पर बल दिया कि श्वास, ध्यान और आसन की प्राचीन तकनीक का धर्म से कोई लेना देना नहीं है।

वे कहते हैः "योग मेरा जीवन, मेरा मिशन, मेरा जुनून और मेरा सब कुछ है। मैं लोगों को स्वस्थ देखना चाहता हूँ। लोगों को अधिक संतोषजनक और स्वस्थ जीवन जीने की शिक्षा देना चाहता हूँ तथा उन्हें बताना चाहता हूँ कि कई बीमारियों को नियंत्रण में रखा जा सकता है।"

फादर फरेरा का मानना है कि बदलती जीवन शैलियों तथा आधुनिक औषधियों के दुष्प्रभावों के कारण लोग विभिन्न रोगों से ग्रस्त हो रहे हैं।

आयएनएस समाचार से उन्होंने कहा, "सरल व्यायाम, थोड़ा सा अनुशासन, स्वस्थ भोजन की आदतें और रचनात्मक सोच सबसे उत्तम निवारक दवाएँ हैं। हमारा केन्द्र सब प्रकार की प्राकृतिक चिकित्सा प्रदान करेगा और साथ ही योग शिक्षकों को भी प्रशिक्षण देगा।"    

फादर फरेरा ने बताया कि जब उन्होंने 2006 में आगरा के सेन्ट पीटर्स कॉलेज की प्रातःकालीन सभा में योग का प्रस्ताव किया था तब उनकी कड़ी आलोचना की गई थी किन्तु बाद में कई स्कूलों में योग अभ्यास शुरु किया गया।

उन्होंने स्मरण दिलाया कि 21 जून को सम्पूर्ण राष्ट्र में योग दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि बिहार के मुंगेर में उन्होंने योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया था और उस समय वे कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे किन्तु योग के कारण अब वे बिलकुल स्वस्थ हैं तथा अन्यों की मदद के लिये तैयार हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.