2016-03-01 11:56:00

विदाई के दिन फादर लोमबारदी ने समझाया वाटिकन रेडियो के मिशन का मर्म


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 1 मार्च 2016 (सेदोक): वाटिकन रेडियो के महानिर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने अपनी विदाई के अवसर पर वाटिकन रेडियो के मिशन का मर्म समझाया।

सोमवार, 29 फरवरी को रोम के त्रासपोनतीना मरियम गिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित कर विगत 25 वर्षों तक वाटिकन रेडियो को अर्पित सेवा के लिये उन्होंने ईश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।  ख्रीस्तयाग के दौरान वाटिकन रेडियो के मीडिया कर्मियों को सम्बोधित कर उन्होंने स्मरण दिलाया कि हालांकि, वर्तमान युग में मीडिया में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं तथा वाटिकन रेडियो के संचालन में भी परिवर्तन आया है तथापि, वाटिकन रेडियो के मिशन में कोई परिवर्तन नहीं आया है।

उन्होंने कहा कि वाटिकन रेडियो की स्थापना परमधर्मपीठ एवं सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष के मिशन में योगदान के लिये की गई थी और यह मिशन है प्रभु येसु ख्रीस्त के सुसमाचार की उदघोषणा।

फादर लोमबारदी ने कहा, "यह सच है कि वाटिकन रेडियो का संचालन अब वाटिकन सच्चिवालय के अधीन होगा ताकि कलीसियाई परमाध्यक्ष यानि सन्त पापा के मिशन में योगदान को जारी रखा जा सके किन्तु यह कदापि न भुलाया जाये कि वाटिकन रेडियो का मिशन है येसु मसीह के सुसमाचार की उदघोषणा करना, उनकी करुणा और उनके प्रेम को जन-जन में फैलाना।"

उन्होंने कहा कि वाटिकन रेडियो के कार्यकर्ताओं को हर अवस्था में अपने मिशन की याद करते हुए एक समुदाय रूप में काम करना होगा ताकि एकजुट होकर प्रभु येसु ख्रीस्त के प्रेम एवं उनकी करुणा की चर्चा कर वे विश्व में शांति और न्याय के माध्यम बन सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.