2016-03-01 11:44:00

वादे से पीछे हटने का कार्डिनल क्लेमिस ने केरल सरकार पर लगाया आरोप


थिरूवनन्तपुरम, मंगलवार, 1 मार्च 2016 (ऊका समाचार): केरल के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल बासेलियुस क्लेमिस ने केरल सरकार पर नादर समुदाय को आरक्षण प्रदान करने के वादे से पीछे हटने का आरोप लगाया है।

28 फरवरी को एक बयान जारी कर कार्डिनल क्लेमिस ने कहा कि संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) राजनैतिक पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में नादर समुदाय को आरक्षण प्रदान करने का वादा किया था तथा विगत पाँच वर्षों से वह केवल आश्वासन को दुहराती रही थी।

कार्डिनल महोदय ने कहा, "अब यूएफडी पार्टी अपने वादे से मुकर गई है तथा मुख्यमंत्री ओमान चाण्डी ने नादर समुदाय को आरक्षण न देकर समुदाय के एक वर्ग को धोखा दिया है।"

उन्होंने कहा, "जो लोग आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं उन्हें हानि पहुँचाये बिना नादर समुदाय के एक वर्ग तक आरक्षण विस्तृत किया जा सकता था।"   

उन्होंने स्पष्ट किया कि नादर समुदाय के लोग आरक्षण की मांग अपनी सत्ता और अपनी संस्थाओं की साख बढ़ाने के लिये नहीं कर रहे अपितु वे केवल धर्मनिर्पेक्ष राष्ट्र में अपने अधिकार  का निवेदन कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.