2016-02-29 15:16:00

संत पेत्रुस के प्रागंण की चिकित्सा व्यवस्था आवासरहित लोगों के लिए आशा की निशानी


वाटिकन सिटी, रोमवार, 29 फरवरी 2016 (सेदोक) संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण के इताली चिकित्सा संगठन ने संत पापा फ्राँसिस को बेघर और जरूरतमंद लोगों के पक्ष में चिकित्सा व्यवस्था की उपलब्धता हेतु कृतज्ञता अर्पित की है।

संगठन के संचालक, लूचिया एरकोली ने कहा, “हम संत पापा के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने पुनः हमारी सेवा की चाह रखी है जिसके तहत संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में परिवारविहीन या दुखित लोगों को करूणा का ठोस चिन्ह प्रर्दशित किया जा सके। हमारे डाक्टरों ने फास और पोलीकेलीनीको तोर वेरगाता से मिल कर इस नयी चुनौती को बड़े जोश के साथ स्वीकार किया है जो वर्तमान के वर्षों में ईसाई धर्म के साथ शहरों में कार्यरत है।

उन्होंने कहा, “बहुत सारे काम विशेषकर शहर के उपनगरों में अभी करने को हैं, लेकिन मैं सोचती हूँ कि संत पेत्रुस का यह नया चिकित्सा केन्द्र आशा की एक बड़ी निशानी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.