2016-02-27 17:18:00

संत पापा ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 27 फरवरी 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 27 फरवरी को वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रासाद में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरित्सियो मैक्री से मुलाकात की जिन्होंने बाद में क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन तथा वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गालाघेर से भी मुलाकातें कीं।

वाटिकन प्रेस सम्मेलन के वक्तव्य में कहा गया कि मुलाकात सौहादपूर्ण रही जिसमें वाटिकन एवं अर्जेंटीना के बीच द्विपक्षीय अच्छे संबंधों को रेखांकित किया गया। दोनों पक्षों के बीच वार्ता में मुख्य रूप से विकास, मानव अधिकारों के प्रति सम्मान, ग़रीबी एवं मादक तस्करी के विरूद्ध संघर्ष तथा न्याय, शांति सामाजिक मेल-मिलाप को प्रोत्साहन आदि विषयों पर गौर किया गया।

वक्तव्य में यह भी कहा गया कि आर्जेंटीना की पृष्टभूमि पर धर्माध्यक्षों एवं काथलिक संस्थाओं के सहयोग पर प्रकाश डाला गया, विशेषकर, मानवता को प्रोत्साहन, नयी पीढ़ी के विकास पर चर्चा की गयी।

अंततः दोनो पक्षों ने अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रों के व्यापक मुद्दों पर भी विचार किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.