2016-02-26 15:05:00

एक समान्य तिथि के अनुसार जन्म पर्व और पास्का का त्योहार एक साथ मनाया जाये


येरुसलेम, शुक्रवार, 26 फरवरी 2016 (फिदेस न्यूज) “मैं नहीं सोचता की कोई भी ऐसा कथलिक या ऑर्थोडॉक्स है जो नहीं सोचता की कलीसियाओं के बीच मिलन हो जिससे एक समान्य तिथि के अनुसार जन्म पर्व और पास्का का त्योहार एक साथ मनाया जाये।” उक्त बातें सेबास्ते के ग्रीक  ऑर्थोडॉक्स महाधर्माध्यक्ष ने फिलिस्तीन में इस बात की ओर इंगित करते हुए कहा कि दोनों कलीसियाओं के बीच एकता के अच्छे परिणाम निकल सकते हैं जो वर्तमान में संत पापा एवं रूसी  ऑर्थोडॉक्स  कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के बीच क्यूबा में मुलाकात से शुरू हुए हैं। येरुसलेम के लिए लैटिन प्राधिधर्माध्यक्षीयपीठ की बेवसाईट पर प्रकाशित अपने एक साक्षात्कार में फिलीस्तीनी ऑर्थोडॉक्स महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि वे संत पापा की पहल की प्रशंसा करते हैं जहाँ उन्होंने पास्का पर्व हेतु एक समान्य तिथि की खोज हेतु निमंत्रण दिया है। उन्होंने आगे कहा कि ऑर्थोडॉक्स कलीसिया में एक रिवाज है जिसके मुताबिक तिथि अन्तरधार्मिक सम्मेलन के द्वारा निधार्रित की जाती है अतः इस रिवाज़ में किसी प्रकार का परिवर्तन या बदलाहट होगा वह ऑर्थोडॉक्स समिति की सहमति पर निर्भर करता हैं जिसके  सदस्य विश्व भर के ऑर्थोडॉक्स ख्रीस्तीय हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.