2016-02-25 14:26:00

भारतीय सलेशियन पुरोहित द्वारा दया के प्रेरितिक कार्य की शुरुआत


मुम्बई 25 फरवरी, बृहस्तपतिवार 2016 (उकान) सलेसियन फादर लियोन क्रूज़ ने करुणा के जयंती वर्ष में दया के प्रेरित के रुप में अपने धर्मप्रांत मुम्बई में करुणा का प्रेरितिक कार्य शुरु किया।  

संत पापा फ्रांसिस ने करुणा की जुबली वर्ष के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर में राख बुधवार को ख्रीस्तयाग अर्पित करते समय विश्व के करीब 1000 पुरोहितों को दया के प्रेरितों के रुप में नियुक्त किया। उन्होंने अपने आदेश पत्र ″मिसेरीकोरदिये वूलतूस″ में घोषित किया है कि करुणा के प्रेरित  उस पिता के जीवन्त  उदाहरण होगें जो ईश्वरीय क्षमा खोजने वाले प्रत्येक का स्वागत करता, और अपनाता है।

सलेसियन धर्मसमाज से फादर लियोन क्रूज़ अकेले भारतीय पुरोहित हैं जिन्हें संत पापा फ्रांसिस द्वारा यह प्रेरितिक कार्य सौंपा गया है। पुरोहित जो करुणा के प्रेरित के रूप में चुने गये हैं उन्हें उन पापों को क्षमा करने का अधिकार प्रदान किया गया है जिन्हें कलीसियाई कानून के तहत सिर्फ संत पापा क्षमा प्रदान कर सकते हैं, जैसे पवित्र युखरिस्त का अपवित्रीकरण, कलीसिया के धर्माध्यक्षों पर शारीरिक चोट पहुचाना, एक पुरोहित द्वारा यौन पाप में संलग्न अपने सहयोगी को दोषमुक्त और पापस्वीकार संस्कार की गोपनीयता का उलंघन करना।

फादर क्रूज़ ने अपनी नियुक्ति के बारे उका समाचार को बताया कि “ ईश्वर की महान कृपा और दया से मैं करुणा के मिश्नरी के रुप में अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच पाऊँ तो मुझे अत्यंत खुशी होगी ”। उन्होंने कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस को मुम्बई महाधर्मप्रांत की कलीसिया हेतु अपनी उपलब्धता का जिक्र किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.