2016-02-24 15:31:00

सीरिया युद्ध समाप्ति हेतु समझौते पर युूनिसेफ की घोषणा


वाटिकन सिटी, बुधवार,24 फरवरी 2016 (सेदोक) यूनिसेफ महानिदेशक एंथनी लेक ने अपने वक्तव्य में बतलाया कि 5 वर्षों से चल रहे सीरिया में युद्ध समाप्ति के लिए समझौता, युद्ध के क्रूर संघर्ष में फँसे बच्चों के लिए एक खुश खबरी हैं।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार, यूनिसेफ इस कूटनैतिक प्रगति का स्वागत करता है अब इसे कार्यरूप में परिणत करने के लिए गंभीर रूप से उसका पालन करना चाहिए जिससे हिंसा और विनाश का अंत हो। भोजन, पानी, टीकाकरण और चिकित्सा की आपूर्ति बिना शर्त मानवीय सहायता हेतु सभी बच्चों और परिवारों तक पहुँचने के लिए अनुमति की नितांत आवश्यकता है जिससे बच्चों के समान्य स्कूली शिक्षा और उनका अपना बचपन वापस लौटा सकना सम्भव हो सके। उन्होंने कहा कि अगर इस समझौते को लागू किया गया तो वर्षों से चल रहें युद्ध की समाप्ति होगी और उन सभी बच्चों तक पहुँचा जा सकेगा जो सीरिया के भविष्य हैं।

यूनिसेफ महानिदेशक ने सीरियाई बच्चों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए लोगों को दिल खोलकर दान देने का अनुरोध किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.