2016-02-19 16:06:00

रक्त दानकर्ता शनिवार के जुबली आमदर्शन में भाग लेंगे


वाटिकन सिटी शुक्रवार, 19 फरवरी 2016 (सेदोक) संत पापा द्वारा जयन्ती वर्ष के दौरान शनिवार को होने वाले विशेष आमदर्शन समारोह में इतालवी रक्तदान करनेवालों का एक संघ सहभागी होगा।

एआईडीएएस जिससे करीब 25 हजार लोगों जुड़े हैं अपने प्रयास की सफलता को यादगार बनाने हेतु आमदर्शन समारोह में सहभागी होंगे। ज्ञात हो कि यह संघ संत पापा जोन पौल द्वितीय के समय से ही सन् 2000 से जयन्ती में सम्मिलित हो रहा है।

समुदाय के सभापति आल्दो ओजिनो कलीगरीस ने कहा, “सन 2000 की जयन्ती के बाद से रुधिर-आधान प्रणाली में वृहद परिवर्तन हुए हैं।”  उन्होंने ने यह भी कहा, “पिछले 15 सालों में हमने रक्त दान स्वयंसेवक प्रतिभागियों को बढ़वा दिया है और इटली ने काफी हद तक इसमें सफलता हसिल की है। हम रक्त की गुणवता और सुरक्षा की दृष्टि कोण से एक ठोस मुकाम तक पहुँचे हैं।”  

उन्होंने कहा कि जयन्ती वर्ष में लोगों को यह सोचना होगा रक्त दान अपने को देने जैसा है।

उन्होंने कहा, “जो लोग स्वेच्छापूर्वक, स्वतंत्र और अनाम रक्त दान करते हैं वे भी जयन्ती वर्ष में भाग लेने की चाह रखते हैं। इस तरह के सम्मेलन में भाग लेना न केवल ख्रीस्तीय समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि उन लोगों के लिए भी जो समुदायिकता के कार्य में संलग्न हैं।”








All the contents on this site are copyrighted ©.