2016-02-15 16:24:00

संत पापा ने फेदेरिको गोमेज़ बाल चिकित्सा अस्पताल का दौरा किया


मेक्सिको, सोमवार, 15 फरवरी 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने अपनी प्रेरितिक यात्रा के दूसरे दिन रविवार 14 फरवरी को मेक्सिको के फेदेरिको गोमेज़ बाल चिकित्सा अस्पताल का दौरा कर बच्चों से कहा कि वे उनके लिए ईश्वर की आशीष की याचना करते हैं।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने संत पापा का बच्चों के साथ इस मुलाकात को बीमार बच्चों के लिए प्रभु का प्रेम लाना कहा।

फेदेरिको गोमेज़ बाल चिकित्सा अस्पताल की स्थापना सन् 1943 में हुई है जिसका दौरा संत पापा जॉन पौल द्वितीय ने सन् 1979 ई में मेक्सिको में अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान की थी।

संत पापा फ्राँसिस ने कहा, मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ क्योंकि उन्होंने मुझे यहाँ आकर आपसे मुलाकात करने, आप एवं इस अस्पताल में आपके प्रियजनों के साथ शामिल होने का अवसर प्रदान किया है।

संत पापा ने बच्चों को येसु की बाल्यावस्था के बारे बतलाते हुए कहा कि येसु के बाल्यावस्था की बहुत कम जानकारी हमें सुसमाचार में मिलती है।  

उन्होंने कहा, वे बहुत छोटे थे आप लोगों में से कुछ लोगों के समान। एक दिन उनके माता-पिता मरियम और जोसेफ उन्हें ईश मंदिर ले गये जहाँ उनकी मुलाकात एक वयोवृद्ध सिमेयोन से हुई जो येसु को देखकर बहुत प्रभावित हुआ तथा आनन्द और कृतज्ञता से भर गया। वह येसु को अपनी गोद में ले कर ईश्वर की स्तुति करने लगा। येसु पर नजर डालते हुए सिमेयोन को दो प्रेरणायें मिली, कृतज्ञता का भाव एवं आशीर्वाद देने की चाह।

संत पापा ने कहा, सिमेयोन एक चाचा के समान है जिसने हमें इन दोनों भावनाओं की सीख दी है।

संत पापा ने सिमेयोन की शिक्षा को अपने ऊपर चरितार्थ करते हुए कहा, मैं अनुभव करता हूँ कि मैं भी सिमेयोन के समान कर सकता हूँ। यहाँ प्रवेश करते हुए, आपकी आँखों में नजर डालते हुए, आपकी मुस्कान और आपके चेहरे ने मुझे धन्यवाद के भाव से भर दिया है। आपके सुन्दर स्वागत के लिए धन्यवाद। आपको जो सेवा दी जा रही है उसकी कोमलता को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद। उन सभी लोगों के प्रयासों के लिए धन्यवाद जो आपको शीघ्र स्वास्थलाभ दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।

संत पापा ने बच्चों से कहा कि यहाँ सेवारत सभी लोगों द्वारा देखभाल किये जाने, पहचाने और प्रेम किये जाने एवं उनके द्वारा साथ दिये जाने का एहसास कर पाना बहुत महत्वपूर्ण है।

संत पापा ने बच्चों की सेवा करने वाले सभी लोगों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया तथा उन्हें भी अपना आशीर्वाद प्रदान की।

फेदेरिको गोमेज़ बाल चिकित्सा अस्पताल के सभी बच्चों एवं उनकी देखभाल करने वालों को ग्वादालूपे की माता मरियम के चरणों में सिपुर्द करते हुए संत पापा ने कहा, हमारे पास माता मरियम उपस्थित हैं हम उनसे उनके पुत्र येसु रूपी उपहार की याचना करें। हम एक साथ प्रार्थना करें। उसके बाद उन्होंने प्रणाम मरियम का पाठ किया...  








All the contents on this site are copyrighted ©.