2016-02-15 16:55:00

संत पापा की प्रेरितिक यात्रा पर फादर लोम्बारदी की टिप्पणी


मेक्सिको, सोमवार, 15 फरवरी 2016 (वीआर सेदोक): कलीसिया के परमधर्म गुरु संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 14 फरवरी को मेक्सिको में अपनी प्रेरितिक यात्रा के दूसरे दिन मेक्सिको के एकातेपेक स्थित उच्च शिक्षा केंद्र में ख्रीस्तयाग अर्पित किया तथा फेदेरिको गोमेज़ बाल-चिकित्सा केंद्र का दौरा किया।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने संत पापा फ्राँसिस के बच्चों के साथ मुलाकात को बीमार बच्चों के लिए प्रभु का प्रेम लाना कहा।

फादर लोम्बारदी ने बतलाया कि राजदूत भवन से हेलीकोपटर द्वारा 9 किलो मीटर की दूरी तय कर एकातेपेक की यात्रा का आयोजन बहुत सुव्यस्थित था जिसमें लोगों ने रास्ते भर बड़े हर्षोल्लास से उनका स्वागत किया। हेलीकोप्टर से उतरकर ख्रीस्तयाग अर्पित करने की जगह में लोगों की भीड़ कम थी। उन्होंने जानकारी दी कि ख्रीस्तयाग के स्थल से कहीं ज्यादा लोग स्वागत करते समय उत्साहित थे। लोगों ने जय नारा लगाते हुए, कारटून, मेक्सिको एवं वाटिकन के झंडों आदि से संत पापा का अभिवादन किया।

उन्होंने कहा कि एकातेपेक में ख्रीस्तयाग के दौरान 3 लाख विश्वासियों ने भाग लिया। संत पापा ने अपने प्रवचन में कहा कि शैतान द्वारा येसु को ली गयी तीन परीक्षा उनके लिए अपमान की खोज थी।

हेलीकोप्टर द्वारा आदिवासी बसती को पार करने समय फादर लोम्बारदी ने याद किया कि वहाँ कई  बीच भी बड़ी-बड़ी समस्याएँ हैं।

विदित हो कि मेक्सिको में मादक पदार्थों की तस्करी के कारण हिंसा तथा भ्रष्टाचार की कई समस्याएँ हैं।

ख्रीस्तयाग पर अपना वक्तव्य देते हुए फादर लोम्बारदी ने कहा कि संत पापा का प्रवचन पाठों के आधार पर था ताकि विश्वासियों को ख्रीस्तीयता का संदेश मिल सके। उन्होंने कहा कि येसु को ली गयी परीक्षा सचमुच एक द्वार के समान है जिसमें पार होने के लिए आत्म परीक्षण की आवश्यकता है। इस जाँच में अपने आपको तथा अपने आस-पास समाज को देखना है। उन्होंने कहा कि यह घमंड, सत्ता तथा दूसरों के मौलिक अधिकारों के हनन की भावना की परीक्षा थी।

एकातेपेक में ख्रीस्तीयाग अर्पित करने के पश्चात् संत पापा ने बाल चिकित्सा केंद्र का दौरा किया।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बरदी ने कहा कि संत पापा को अस्पताल के दौरे की   तीव्र अभिलाषा थी। उन्होंने कहा कि संत पापा ने रोगी बच्चों से मुलाकात कर उनके बीत प्रभु के प्रेम को प्रकट किया। फादर ने गौर किया कि ख्रीस्तीय जीवन में प्रेम स्वीकार करने तथा बांटने के द्वारा प्रकट किया जाता है। अतः संत पापा ने उन्हें एक उपहार भेंट करते हुए अपना सामीप्य एवं अपनी कोमलता व्यक्त की।

फेदेरिको गोमेज़ बाल चिकित्सा केंद्र को अर्पित संत पापा के उपहार में माता मरिया की एक तस्वीर है जिसमें बालक येसु को अपनी गोद में लेकर दुलार करती है।

संत पापा का अगला कार्यक्रम है चियापास के स्वदेशी समुदायों के साथ सन ख्रीस्तोबाल डी एल सी में ख्रीस्तयाग।








All the contents on this site are copyrighted ©.