2016-02-14 11:47:00

मेक्सिको के राजनीतिज्ञों एवं कलीसियाई नेताओं को सन्त पापा फ्राँसिस की चुनौती


मेक्सिको सिटी, शनिवार, 14 फरवरी 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने मेक्सिको के राजनीतिज्ञों एवं कलीसियाई नेताओं का आह्वान किया कि वे मादक पदार्थों की तस्करी जनित हिंसा तथा भ्रष्टाचार जैसे नकारात्मक तत्वों के विरुद्ध अपने लोगों को सुरक्षा, न्याय एवं प्रेरितिक देख-रेख का आश्वासन प्रदान करें।   

विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस इस समय मेक्सिको में अपनी 06 दिवसीय प्रेरितिक यात्रा पर हैं। शुक्रवार को आरम्भ इस प्रेरितिक यात्रा के प्रथम दिन सन्त पापा फ्राँसिस ने क्यूबा में तीन घण्टों का पड़ाव कर रूसी ऑर्थोडोक्स कलीसिया के शीर्ष प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल से मुलाकात की थी। इस अवसर पर दोनों धर्मगुरुओं ने एक 30 बिन्दु संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर कर आतंकवाद एवं ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के विरुद्ध अत्याचारों के अन्त का आह्वान किया था।

शनिवार 13 फरवरी को, परमधर्मपीठीय प्रेरितिक आवास से मेक्सिको के राष्ट्रपति भवन तक 14 किलोमीटर की दूरी सन्त पापा फ्राँसिस ने अपनी पापामोबिल गाड़ी से तय की। सूर्य के चमकते प्रकाश तथा सुबह की ठण्डक में मार्ग के ओर छोर हज़ारों की संख्या में प्रशंसक जयनारे लगाकर उनका स्वागत कर रहे थे। वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी के अनुसार शनिवार को प्रेरितिक आवास के बाहर, मार्गों के ओर- छोर तथा ख्रीस्तयाग समारोह में लगभग दस लाख प्रशंसक एवं श्रद्धालु उपस्थित थे। इससे पूर्व परमधर्मपीठीय प्रेरितिक आवास से बाहर निकलते समय भी वहाँ एकत्र हज़ारों को सन्त पापा ने आशीर्वाद दिया तथा कुछेक वयोवृद्धों, रोगियों एवं बच्चों का स्नेहवश आलिंगन किया।  

मेक्सिको के राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत समारोह और मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नियतो के साथ वैयक्तिक बातचीत से शनिवार का दिन शुरु हुआ। राष्ट्रपति के परिजनों एवं यहाँ कार्यरत अधिकारियों ने सन्त पापा का आशीर्वाद लिया तथा उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई। उपहारों के आदान-प्रदान के उपरान्त औपचारिक स्वागत समारोह सम्पन्न हुआ। मेक्सिको के राष्ट्रपति नियेतो ने सन्त पापा फ्राँसिस के साथ मुलाकात को रचनात्मक निरूपित किया और कहा कि मेक्सिको के समक्ष प्रस्तुत महान चुनौतियों के प्रति सन्त पापा की उत्कंठाओं में वे भागीदार हैं। उन्होंने कहा कि सन्त पापा के साथ मुलाकात मेक्सिको एवं परमधर्मपीठ के बीच विद्यमान मधुर सम्बन्धों पर चिन्तन का सुअवसर थी।

शनिवार, 13 फरवरी को यात्रा के पहले दिन, राष्ट्रपति भवन में मेक्सिको के वरिष्ठ प्रशासनाधिकारियों एवं कूटनैतिकों को दिये सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने भ्रष्टाचार एवं मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी हिंसा की कड़ी निन्दा की। शहर के महागिरजाघर में उन्होंने मेक्सिको के काथलिक धर्माध्यक्षों से मुलाकात कर उन्हें मेक्सिको समाज में व्याप्त बुराइयों का सामना करने हेतु मार्गदर्शन दिया तथा लातीनी अमरीकी में विख्यात ग्वादालूपे के मरियम तीर्थ पर ख्रीस्तयाग अर्पित किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.