2016-02-13 15:10:00

हवाना से मेक्सिको के रास्ते पर संत पापा ने पत्रकारों से कहा


विमान, शनिवार, 13 फरवरी 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने क्यूबा में रूसी प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल से मुलाकात के उपरांत मेक्सिको के लिए प्रस्थान किया जहाँ विमान में पत्रकारों से पुनः मुलाकात की तथा उनके कार्यों के लिए प्रोत्साहन दिया।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने कहा कि क्यूबा से मेक्सिको के बीच संत पापा को विश्राम करने की सलाह दी गयी थी किन्तु रूसी प्राधिधर्माध्यक्ष से मुलाकात के पश्चात वे इतने खुश और उत्साहित थे कि उन्होंने पत्रकारों से पुनः मुलाकात करने की इच्छा व्यक्त की।

संत पापा ने विमान में पत्रकारों से कहा कि क्यूबा के राष्ट्रपति राऊल कास्त्रो ने खुले दिल से उनका स्वागत किया एवं उनके प्रति पूर्ण तत्परता दिखाई। उन्होंने बतलाया कि राष्ट्रपति इस मुलाकात को सम्भव बनाने हेतु सबकुछ करने के लिए तैयार थे जिसके लिए उन्हें धन्यवाद देना आवश्यक है।

प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के साथ मुलाकात के संबंध में उन्होंने कहा कि यह दो भाइयों के बीच बात- चीत के समान थी। उन्होंने खुलकर एक दूसरे को अपना विचार बांटा। संत पापा ने बतलाया कि उनकी वार्ता में उन्होंने दो मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की, पहला, दोनों कलीसियाओं की स्थिति तथा दूसरा, विश्व की स्थिति जहाँ उन्होंने दुनिया भर में चल रहे युद्ध के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की। संत पापा ने बतलाया कि इस मुलाकात में उन्हें आंतरिक आनन्द का अनुभव हुआ जो प्रभु की ओर से था।

संत पापा ने पत्रकारों से तीसरी बात दोनों कलीसियाओं की एकता पर कही। उन्होंने कहा कि दोनों कलीसियाओं को एक साथ आने के लिए सम्भावित चीजों को एक साथ करते हुए आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक साथ चलने के द्वारा हम एकता बनाये रख सकते हैं। उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया कि संयुक्त घोषणा पत्र, राजनीतिक और सामाजिक वक्तव्यों पर नहीं किन्तु प्रेरितिक (मेषपालीय) विषयों पर आधारित है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.