2016-02-13 12:49:00

सन्त पापा एवं प्राधिधर्माध्यक्ष के बीच प्रतीकात्मक उपहारों का आदान प्रदान


वाटिकन सिटी, शनिवार, 13 फरवरी 2016 (सेदोक): क्यूबा में मुलाकात कर काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस एवं रूसी ऑर्थोडोक्स कलीसिया के धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल ने ऐसे प्रतीकात्मक उपहारों का आदान-प्रदान किया जो पूर्व तथा पश्चिम की कलीसियाओं के बीच रहे तनावों के इतिहास का स्मरण दिलाते हैं।

सन्त पापा फ्रांसिस ने प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल को पाँचवी शताब्दी में एलेक्ज़ेनड्रिया के महाधर्माध्यक्ष रहे सन्त सिरिल के अवशेषों सहित एक तबरुर्क पात्र अर्पित किया जबकि प्राधिधर्माध्यक्ष ने सन्त पापा को कज़ान की मरियम प्रतिमा की एक प्रति अर्पित की।

ग़ौरतलब है बेहतर एकतावर्द्धक सम्बन्धों की बहाली के लिये 2004 में वाटिकन ने प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के पूर्वाधिकारी प्राधिधर्माध्यक्ष एलेक्सी द्वितीय को इस विख्यात प्रतिमा की 18 वीं शताब्दी की एक प्रति लौटा दी थी।

सोने और काठ से निर्मित पारम्परिक बीज़ेटाईन प्रतिमा में शिशु येसु के साथ माँ मरियम को दर्शाया गया है। 16 वीं शताब्दी की मूल प्रतिमा चमत्कारों एवं चंगाई के कारण रूस के विश्वासियों के लिये आराधना अर्चना का लक्ष्य बनी है जिसे 17 वीं शताब्दी में पोलैण्ड के आक्रामक उठा ले गये थे।

पोलैण्ड के एक काथलिक संगठन ने इसे सन् 1993 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के सिपुर्द कर दिया था जिन्होंने इसे अपने प्रार्थनालय में प्रतिष्ठापित किया था।  








All the contents on this site are copyrighted ©.